Wed. Jan 14th, 2026

दिवंगत उमेश बहुगुणा ने शनिवार देर रात देहरादून में ली  अंतिम सांस

Oplus_131072

पूर्व प्रधानाचार्य का उमेश बहुगुणा का निधन, उत्तरकाशी में शोक का माहौल

दिवंगत उमेश बहुगुणा ने शनिवार देर रात देहरादून में ली  अंतिम सांस ।।

उत्तरकाशी। ज़िले के श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय  से सेवानिवृत्त टिहरी साबली गांव निवासी  उमेश प्रसाद बहुगुणा का शुक्रवार को देहरादून  में इलाज के दौरान निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही विद्यालय परिवार सहित जिले के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में गंगा तट पर कर दिया है।
बता दें कि दिवंगत उमेश प्रसाद बहुगुणा उत्तरकाशी की प्रसिद्ध श्री गंगा आरती पंजाब सिंध क्षेत्र स्थल के अध्यक्ष, श्री देव सुमन मंच के वरिष्ठ सदस्य , सौम्य काशी रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष , श्री रामलीला समिति के संरक्षक,भारतीय रेडक्रास सोसायटी के कार्यकारिणी के   सदस्य सहित राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य का असामयिक निधन  उत्तरकाशी के लिए अपूर्णीय क्षति है। इन के निदन पर उत्तरकाशी में श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश उनियाल, , श्री गंगा आरती समिति के प्रताप बिष्ट, ग्लेशियर लेडी, शांति ठाकुर, शासकीय अधिवक्ता हिमांशु शेखर जोशी, डॉक्टर शंभू प्रसाद नौटियाल,होटल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटुडा, शैलेंद्र नौटियाल,डाक्टर रामचन्द्र उनियाल, मंगल सिंह पंवार, रेट क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन माधव प्रसाद जोशी, सुरेन्द्र उनियाल, मोहन डबराल, भूपेश कुडियाल, श्रीमती  पार्वती गौड,राजेश जोशी सहित सैकड़ों लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!