पुलिस ने देवीधार – संकुरणा होते हुए किया मार्ग को डायवर्ट ।
उत्तरकाशी, 14 अक्टूबर ।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग रतूड़ीसेरा में निर्माणधीन ऑल वेदर सड़क पर मलवा आने हाई बंद हो गया ।
सोमवार दोपहर बाद 4:40 बजे सड़क पर चौड़ीकरण से भारी मात्रा में मलवा पत्थर आने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो रखा है।
इधर सीमा सड़क संगठन के ने बताया कि मार्ग खोलने का प्रयास जारी है , लेकिन पहाड़ी से मलवा-पत्थर गिरने का क्रम जारी रहने के कारण मार्ग खोलने में समय लग रहा है और रात्रि 9 बजे तक मार्ग के खुलने की संभावना बताई गई है। फिलहाल देर रात्रि तक हाईवे बंद है । हाई बंद होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई। यातायात पुलिस ने मार्ग को देवीधार से डायवर्ट कर दिया है । सड़क खुलने तक उत्तरकाशी तक आवागमन हेतु यातायात को देवीधार से पिपली धनारी- संकुरणा धार-मानपुर होते हुए डायवर्ट किया गया है।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को सड़क को शीघ्रता से खोले जाने तथा इस क्षेत्र में बीआरओ के द्वारा किये जा रहे कार्य से भूस्खलन क्षेत्र के ऊपर स्थित ग्रामीणों की पारिसंपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिये हैं।