उत्तरकाशी मस्जिद बावल 8 नामजद सहित 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज ।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में गुरुवार को मस्जिद विवाद के बाद हुए बवाल पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने 208 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें से 8 नामजद और 200 अज्ञात हैं। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि 208 लोगों के खिलाफ उत्तरकाशी नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। इन में आठ नामजद जितेंद्र चौहान, सोनू नेगी, सूरज डबराल, कुलवीर राणा, सुशील शर्मा, गौतम रावत, आलोक रावत और सचेंद्र परमार है। जबकि 200 लोग अज्ञात हैं। सभी के खिलाफ सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से गाली-गलौच, धक्का-मुक्की और अभद्रता करना, चोट पहुंचाना, पुलिस बैरियर और रस्सी को क्षतिग्रस्त करना, धार्मिक भावना भड़काने सहित अन्य नुकसान पहुंचाने व शांति व्यवस्था भंग के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::;;;;;;;;;;;;;;
उत्तरकाशी में जुमे की नमाज स्थगित, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का कड़ा पहरा
मुस्लिम समुदाय ने अपने घरों में की नावज अदा।।
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में शुक्रवार को जुमे की नमाज मस्जिद में अदा नहीं की गई। मुस्लिम समुदाय ने अपने घरों में ही नमाज पढ़ी। हिंदू संगठनों ने फिलहाल दीपावली के मद्देनजर अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। आगामी चार नवंबर को महापंचायत बुलाकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
देवभूमि रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती ने चेतावनी दी थी कि अगर प्रशासन ने जुमे की नमाज की अनुमति दी तो उग्र आंदोलन होगा और जरूरत पड़ने पर बाजार भी बंद कराए जाएंगे। उन्होंने इस दौरान शिवनगरी में कंडार देवता मंदिर में दर्शन न करने देने पर आपत्ति जताई थी। स्वामी दर्शन लाल भारती दोपहर बाद उत्तरकाशी से देहरादून के लिए रवाना हाे गए।
पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तरकाशी में शुक्रवार को शांति बनी रही। इस बीच जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने और पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने
शहर में सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। डीएम ने मीडिया को बताया कि शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 लागू की गई है। उन्होंने जनमानस से शांति बनाए रखने की अपील की है।
वहीं पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तरकाशी में बाहरी जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे स्थिति सामान्य है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक खबर फैलाने व कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि शनिवार से स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाने की उम्मीद है।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
उत्तरकाशी और यमुना घाटी के बाजार रहा बंद ।।
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में गुरुवार को प्रदर्शन दौरान पत्थर व लाठी चार्ज के विरोध में शुक्रवार यमुना घाटी बंद का आह्वान किया गया है। ये बंद यमुना घाटी जिला उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर बुलाया गया है। वहीं जिला मुख्यालय, डुंडा आदि में भी बाजार बंद रहा। व्यापार मंडल अध्यक्ष बड़कोट धनवीर रावत ने कहा कि उत्तरकाशी लाठीचार्ज के विरोध में सभी हिंदू संगठन एकजुट हैं। इसे देखते हुए बंद बुलाया गया है। वहीं, जिलाधिकारी मेहरबान सिंह ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के अपील की है। उत्तरकाशी शहर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का परखा और आम जनमानस से शांति बनाए रखने की अपील की है।
वहीं जिला मुख्यालय पर शुक्रवार सुबह से ही चप्पे -चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा दे रखा है। फिलहाल जिला मुख्यालय में शांति व्यवस्था कायम है । वहीं रात भर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर भी नजर बनाए रखा और मस्जिद की सुरक्षा में पुलिस कर्मी तैनात रखें।
दोपहर बाद स्वामी दर्शन लाल भारती उत्तरकाशी से देहरादून के लिए रवाना हुए जिससे बाद उत्तरकाशी शहर पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम दिखाई दी है।उधर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में बाहरी जनपदों से पुलिस बल तैनात किया गया है जनपद में शांति व्यवस्था कायम है। उन्होंने कहा कि शनिवार से पूरी तरह से स्थिति सामान्य हो जायेगी।
:::::::::::;::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
शांति व्यवस्था बनाने के लिए उत्तरकाशी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
उत्तरकाशी: जिले भर में कानून व शांति की व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की। साथ ही लोगों से कहा कि जिला मजिस्ट्रेट डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने गत गुरुवार सांय से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 लागू की गई है। पुलिस ने जनमानस से
कानून व्यवस्था का पालन करने की अपील की है। कानून का पालन नहीं करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को सायं पुलिस ने मुख्यालय में कोतवाली उत्तरकाशी से विश्वनाथ चौक, कोर्ट रोड, हनुमान चौक, मुख्य बाजार, पैट्रोल पम्प, सब्जी मण्डी, भैरो चौक आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुये आम जनमानस में सुरक्षा के प्रति विश्वास को बढाया गया।
वहीं पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया गया कि उत्तरकाशी पुलिस जनता की सुरक्षा एवं सेवा के लिए कटिबद्ध है, कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की सख्त निगरानी है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामकता फैलाने व कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार, कोतवाली निरीक्षक अमरजीत सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा है।