स्वामी दर्शन भारती की चेतावनी जुमे की नवाज अदा हुई तो होगा उग्र आंदोलन
उत्तरकाशी : तीन दिनों से जिले में डेरा जमाये देवभूमि रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने शुक्रवार यानी जुमे को नमाज अदा करने दी गई, तो वह फिर उग्र आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर बाजार बंद भी कराएंगे। उन्होंने कहा कि शिवनगरी है हिन्दू संगठनों को यहां के आराध्य कंडार देवता मंदिर का दर्शन नहीं करने दिया जा रहा यहां जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया तो मस्जिद भी वही पर वहां पर भी दारा 144 लगाकार जुमे की नवाज अदा न करने दिया जाए।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
उत्तरकाशी में यमुना घाटी में आज बाजार बंद का ऐलान ।।
उत्तरकाशी में पुलिस का कड़ा पहरा, फिलहाल माहौल शांत।।
उत्तरकाशी: गुरुवार को हुए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार यमुना घाटी बंद का आह्वान किया गया है। ये बंद यमुना घाटी जिला उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर बुलाया गया है। व्यापार मंडल के जिला महामंत्री सुरेंद्र रावत ने कहा कि भटवाड़ी लाठीचार्ज के विरोध में सभी हिंदू संगठन एकजुट हैं।इसे देखते हुए बंद बुलाया गया है। वहीं, जिलाधिकारी मेहरबान सिंह ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के अपील की है। वहीं जिला मुख्यालय पर शुक्रवार सुबह से ही चप्पे चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा दे रखा है। फिलहाल जिला मुख्यालय में शांति व्यवस्था कायम है लेकिन तनावपूर्ण स्थिति बरकरार है। वहीं रात भर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर भी नजर बनाए रखा और मस्जिद की सुरक्षा में पुलिस कर्मी तैनात रखें।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
उत्तरकाशी मस्जिद विवाद: डीएम ने लगाई धारा 163 लागू
उत्तरकाशी में गुरुवार को मस्जिद को लेकर बढ़ता बवाल को लेकर जिला मजिस्ट्रेट ने धारा 163 लगा दिया है। गुरुवार को हिंदू संगठनों के धरना प्रदर्शन और लाठीचार्ज के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। जिला मजिस्ट्रेट डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने गत रात्रि से धारा 163 लागू कर दी है।
जिला मजिस्ट्रेट डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये दिनांक 24.10.2024 की देर शाम से अग्रिम आदेशों तक जनपद उत्तरकाशी क्षेत्रान्तर्गत अनेक शर्तों एवं प्रतिबन्धों के तहत निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश दिए हैं।