Breaking
Tue. Nov 19th, 2024

मस्जिद आन्दोलन की कमान “देव भूमि विचार मंच ने संभाली ।।

By sarutalsandesh.com Nov 17, 2024

 

मंच ने कैलाश आश्रम में बैठक कर एक दिसम्बर की बैठक पर किया चर्चा ।।

चिरंजीव सेमवाल 

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में बीते तीन महीनों से मस्जिद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले आंदोलन के नेतृत्व संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल के बैनर तले चल रहा था अब आन्दोलन की कमान “देव भूमि विचार मंच ” ने ले ली है।
रविवार को उत्तरकाशी स्थिति कैलाश आश्रम में इस के लिए एक बैठक का आयोजन किया है जिसमें विभिन्न धार्मिक संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया।
बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री कीर्ति सिंह महर को ” देवभूमि विचार मंच” का संयोजक मनोनीत किया है।
आयोजित बैठक में मंच के संरक्षक स्वामी सिद्धेश्वर नंद महाराज जी की अध्यक्षता में बैठक हुई है ।
इस दौरान आगामी एक दिसम्बर को रामलीला मैदान में प्रस्तावित महापंचायत की तैयारियां पर भी चर्चा की गई है।इस दौरान सभी संगठनों ने
निर्णय लिया कि 25 नवंबर को प्रत्येक तहसील व उप तहसील में गंगा घाटी व यमुना घाटी में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।
वक्ताओं ने कहा कि उत्तरकाशी में अवैध भवन पर चल रही धार्मिक गतिविधियों के विरोध में लब जेहाद,लैंड जेहाद व अवैध अतिक्रमण,और बाहरी राज्यों के अलाओ जेहादी मानसिकता के लोगों का जांच की जाए और गांव-गांव में फेरीवालों, कबाड़ियों का विरोध किया जाएगा ।
इस अवसर पर मैहर ने कहा है कि उत्तरकाशी में जेहादी मानसिकता के लोगों के खिलाफ” देव भूमि विचार मंच” कार्य करेगा और सभी गांव-गांव में जाकर एक दिसम्बर को विशाल महापंचायत का आयोजन उत्तरकाशी में दिसंबर में किया जाएगा । जिसमें उत्तरकाशी से बाहर से भी बड़े-बड़े वक्ता पधार रहे हैं । बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, भाजपा नेता के वरिष्ठ
नेता मुरारी लाल भट्ट, हरीश डंगवाल ,
सुभाष बडोनी , अभिषेक नेगी ,प्रदीप चौहान मनीष पंवार ,गीता गैरोला, श्रीमती किरण पंवार , दिनेश, प्रताप रावत,अजय बडोला, सुधा गुप्ता, दिनेश पंवार, सतीश सेमवाल , महिपाल पंवार ,सूरत सिंह गुसाईं ,राज पाल पंवार गौतम आदि अनेकों सनातनी प्रेमी सम्मिलित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *