- जिला पंचायत उत्तरकाशी बोर्ड की अंतिम बैठक संपन्न।।
गंगटाड़ी राजा रघुनाथ मंदिर में देवालांग का आयोजन करवायेगी जिला पंचायत।।
उत्तरकाशी: जिला पंचायत उत्तरकाशी बोर्ड की अंतिम बैठक संपन्न हो गई है। बोर्ड की बैठक में
जिले के 6 ब्लॉक में कूड़े डालनी की गाडियां मिलेगी , ग्रामीण बाजारों में मोबाईल शोचालय सौलर लाईट लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
शुक्रवार को जिला पंचायत उत्तरकाशी बोर्ड की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई है। जिला पंचायत ने निर्णय लिया है कि नौगांव ब्लॉक के राजा रघुनाथ मंदिर गंगटाड़ी में प्रत्येक वर्ष दो दिवसीय आयोजित होने वाली देवालांग मेले का आयोजन जिला पंचायत करवायेंगी।
वहीं ग्रामीण बाजारों में सफाई कर्मी भी अब वह वर्ष भर कार्य करेंगे। बता दें कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार डामटा, बर्नी गाड़ , ख़रादी , ब्रह्मखाल, धरासू, डुंडा समेत दर्जनों छोटे- छोटे बाजारों में अब सफाई कर्मीयों की वर्ष भर तैनाती रहेगी।
बैठक में आगामी चार धाम यात्रा के सफल संचालन को लेकर गहन विचार किया गया है। बैठक में उपजिलाधिकारी/ अपर मुख्य अधिकारी मुकेश चन्द्र रमोला, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट, प्रदीप कैंतूरा, मनीष राणा, चन्द सिंह पंवार, पूनम थपलियाल, शशि कुमाई, मधु भगवान, रविंद्र पंवार, वित्तीय परामर्शदाता नवनीत शेखर जोशी, अमित डिमरी, नितेश नौटियाल, ममराज, आदि मौजूद रहे है।