Breaking
Tue. Apr 8th, 2025

जिला पंचायत बोर्ड का निर्णय,6 ब्लॉकों में लेंगे कूड़ा गाडियां।। ।।

By sarutalsandesh.com Nov 22, 2024

जिला पंचायत उत्तरकाशी बोर्ड की अंतिम बैठक संपन्न।।

गंगटाड़ी राजा रघुनाथ मंदिर में देवालांग का आयोजन करवायेगी जिला पंचायत।।

चिरंजीव सेमवाल 

उत्तरकाशी: जिला पंचायत उत्तरकाशी बोर्ड की अंतिम बैठक संपन्न हो गई है। बोर्ड की बैठक में
जिले के 6 ब्लॉक में कूड़े डालनी की गाडियां मिलेगी , ग्रामीण बाजारों में मोबाईल शोचालय सौलर लाईट लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

शुक्रवार को जिला पंचायत उत्तरकाशी बोर्ड की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि जिला पंचायत उत्तरकाशी अपने हर निर्णय में जनता के हित और विकास को सर्वोपरि रखे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बिजल्वाण ने कहा कि जिला पंचायत ने निर्णय लिया है कि नौगांव ब्लॉक के राजा रघुनाथ मंदिर गंगटाड़ी में प्रत्येक वर्ष दो दिवसीय आयोजित होने वाली देवालांग मेले का आयोजन अब जिला पंचायत द्वारा हर वर्ष कराया जाएगा, जिससे हमारी परंपरा और संस्कृति को मजबूती मिलेगी।

वहीं जिला पंचायत बोर्ड ने पहली बार बड़ा निर्णय लेते हुए कूड़ा वाहनों को कुरेदने निर्णय लिया है। जिला पंचायत ने ग्रामीण बाजारों में कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए जिले के 6 ब्लॉकों में कूड़ा गाड़ियों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। यहां सफाई कर्मी भी अब वर्ष भर कार्य
करेंगे। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान जिला पंचायत के तमाम उतार चढ़ाव के बाके बाबजूद भी जिला पंचायत ने ज़िले के विकास को आगे बढ़ाया है। इसके लिए उन्हें जिला पंचायत के सदस्यों और जिला पंचायत के सभी कर्मियों का आभार व्यक्त किया।

बता दें कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार डामटा, बर्नी गाड़ , ख़रादी , ब्रह्मखाल, धरासू, डुंडा समेत दर्जनों छोटे- छोटे बाजारों में केवल यात्रा सीजन में अब सफाई कर्मीयों कि तैनाती होती थी अब वर्ष भर तैनाती रहेगी।
बैठक में आगामी चार धाम यात्रा के सफल संचालन को लेकर गहन विचार किया गया है। बैठक में उपजिलाधिकारी/ अपर मुख्य अधिकारी मुकेश चन्द्र रमोला, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट, प्रदीप कैंतूरा, मनीष राणा, चन्द सिंह पंवार, पूनम थपलियाल, शशि कुमाई, मधु भगवान, रविंद्र पंवार, वित्तीय परामर्शदाता नवनीत शेखर जोशी, अमित डिमरी, नितेश नौटियाल, ममराज, आदि मौजूद रहे है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!