पंचायत चुनाव तय समय पर नहीं हुआ तो उच्च न्यायालय की शरण लेने को होंगे मजबूर।।
उत्तरकाशी: भाजपा नेता एवं पूर्व उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के
विजय बहादुर सिंह रावत ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पंचायत चुनाव तय समय करवाने का अनुरोध किया है।
उन्होंने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपकर पंचायत चुनाव तय समय पर ही करवाने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री को सौंपे गये पत्र में कहा गया कि समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत हो रहा है, कि पंचायत चुनाव 2027 में होंगे । सविंधान के अनुसार लोकतंत्र, प्रजातंत्र में एक व्यवस्था है । पत्र में कहा गया कि उत्तरकाशी के जन प्रतिनिधि मांग करते हैं कि पंचायत चुनाव 2024 में ही सम्पन्न करवाये जाये अन्यथा हमें भी ‘उच्च न्यायालय’ कि शरण में जाना होगा । ज्ञापन में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सत्ये सिंह राणा, मंगल राणा,
गजेन्द्र प्रसाद,देव सिंह, मोहन शाह आदि के हस्ताक्षर थे।