जिला पंचायतों में अध्यक्ष ही रहेंगे प्रशासक: सूत्र ।।
उत्तरकाशी: जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही। सूत्रों की मानें तो उत्तराखंड सरकार राज्य के हरिद्वार जनपद को छोड़कर 12 जनपदों के जिला पंचायतों में अध्यक्षों को ही प्रशासक नियुक्त करने जा रही है।
बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्षों का कार्यकाल आगामी दो दिसम्बर को समाप्त होने जा रहा। ख़बर है कि सरकार जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिए हैं। अब जिला पंचायत अध्यक्ष तब तक प्रशासक बने रहेंगे जब तक पंचायत चुनाव नहीं होते है ।