Breaking
Mon. Apr 7th, 2025

पहली महिला एसपी सरिता डोभाल ने संभाली उत्तरकाशी की कमान

By sarutalsandesh.com Nov 30, 2024

पहली महिला एसपी सरिता डोभाल ने संभाली उत्तरकाशी की कमान

कानून व्यवस्था बनाए रखने व अपराध पर अंकुश लगाना मेरी प्राथमिकता:डोभाल

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी: जनपद  उत्तरकाशी को  19 वीं व पहली महिला एसपी मिल गई है। शनिवार को नवनियुक्त पुलिस अधीक्षकसरिता डोभाल ने  जिले की कमान
सरिता डोभाल ने  जिले की कमा संभाल ली है।
गौरतलब है कि राज्य गठन के बाद उत्तरकाशी जिले की 19वीं तथा पहली महिला पुलिस अधीक्षक मिली हैं।
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया है। पदभार संभालने  के उपरांत उन्होंने पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर जनपद की अपराध, कानून, सुरक्षा तथा पुलिस व्यवस्थाओं का फीडबैक ली है।
एसपी ने जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अपराध पर अंकुश लगाने की अपनी पहली प्राथमिकता बाताई है। उन्होंने जनसुरक्षा को मजबूत करना, जनता व पुलिस के बीच विश्वास बढ़ाने के साथ ही महिला सुरक्षा, साइबर अपराध व नशे की रोकथाम को अपनी बड़ी प्राथमिकता बाताई है।
सरिता डोभाल से पहले उत्तरकाशी में आईपीएस अमित श्रीवास्तव तैनात थे जिन्हें पद से हटाकर क्षेत्रीय अभिसूचना के एसपी का पद सौंपा है। आज आईपीएस सरिता डोभाल ने एसपी का चार्ज संभाल लिया है।

बता दें कि सरिता डोभाल प्रांतीय पुलिस सेवा की 2005 बैच की अधिकारी हैं। इससे पूर्व वह देहरादून सहित हरिद्वार में एसपी देहात के रूप में सेवा दे चकी हैं। उत्तरकाशी जनपद में नियुक्ति से पूर्व वह एसपी रेलवे के रूप में तैनात थीं। 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!