छोटे उद्यम ग्रामीण क्षेत्रों की आजीविका को बढ़ाने में निभा सकते अहम भूमिका ।।

By sarutalsandesh.com Mar 2, 2024

अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास निधि के टीम ने किया ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना कार्यो का स्थलीय निरीक्षण।।

टीम के सदस्यों ने भ्रमण के दौरान किया 27 लखपति दीदी से वार्ता ।।

 

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी, 2 मार्च ।
अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास निधि के सद्स्यों ने ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।
शनिवार को टीम ने विकास खंड चिन्यालीसौड़ के अनोल, भाड़कोट ग्राम में भ्रमण के दौरान श्रीमती विजेंद्री देवी द्वारा किये ज रहे एकीकृत फार्मिंग मॉडल की सराहना करते हुए कहा की इस प्रकार के छोटे उद्यम ग्रामीण क्षेत्रों की आजीविका बढ़ाने मे अहम भूमिका निभा सकते है । उसके बाद मंगला देवी स्ट्रॉबेरी की उन्नत खेती का मौक़े पे जा के जानकारी ली गई जिसमें मंगला देवी द्वारा बताया गया की गत वर्ष 2.5 लाख की आय स्ट्राबेरी से की गई है । जिससे वह आत्मनिर्भर बन अन्य के लिए उदाहरण पेस कर रही है ।
टीम के सदस्यों ने भ्रमण के दौरान 27 लखपति दीदी से वार्ता की जिसमे लखपति दीदी द्वारा बताया गया की मुख्य विकाश अधिकारी द्वारा महिला समूह को अन्य विभागीय योजनाओं में प्राथमिकता दिये जाने से वह आय संवर्धन गतिविधियों से जुड़ कर आय प्राप्त कर रही है ।
जिसमें मुख्य रूप से मुर्गी पालन, डेरी , हस्त करथा उद्योग आदी से आय प्राप्त कर रही है । आईफैड टीम से श्रीमती अयुर सीनियर वैल्यू चैन एवं मार्केटिंगएक्सपर्ट विनय तोली परियोजना मुख्यालय से कार्यक्रम प्रबंधक विनय गुणवंत , संजय सक्सेना जिला विकाश अधिकारी रमेश चंद्र ,जिला परियोजना प्रबंधक कपिल उपाध्याय , सहायक प्रबंधक जगमोहन सिंह ,अर्जुन सिंह बागड़ी ,जगबीर सिंह बिष्ट ,सुरेंद्र प्रसाद ,कमल नौटियाल ,रजनीश ब्लॉक मिशन प्रबंधक सोनिया के द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!