🛑
“सरूताल संदेश “की खबर पर भाजपा आलाकमान की मुहर
मोदी वाराणसी से लड़ेंगे, बीजेपी ने उत्तराखंड के इन तीन मौजूदा सांसदों को फिर दिया टिकट।।
पौड़ी और हरिद्वार लोकसभा में फंसा पेंच, दो प्रत्याशी अगली लिस्ट में आयेगा नाम।।
नई दिल्ली। बीजेपी हाई कमान की लंबी मैराथन बैठक के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीट पर प्रत्याशियो के नामों का किया ऐलान कर दिया है। शनिवार को विनोद तावडे, महामंत्री, बीजेपी, बैजयंत जय पांडा,अनिल बलूनी, संजय मयूख की मौजूदगी में प्रत्याशीयों की घोषणा की है।
पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे
195 प्रत्याशीयो के नामों की घोषणा, 28 महिलाओ को, 47 युवाओं को टिकट, SC 27, ST 18, पिछड़ा वर्ग 57 प्रत्याशी घोषित।।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
उत्तराखंड में तीन सीटों का लिस्ट जारी
नैनीताल से अजय भट्ट
अल्मोड़ा से अजय टम्टा
टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह
पौड़ी और हरिद्वार दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान जल्द होगा। भाजपा सूत्रों की माने तो अगली लिस्ट में इनके नामों की घोषणा होगी साफ है पौड़ी और हरिद्वार सीट पर टिकटों को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है।
:::
यूपी से 51 उम्मीदवार से घोषणा होगी
पश्चिम बंगाल: 26
मध्य प्रदेश: 24
गुजरात: 15
तेलंगाना 9 सीट की घोषणा हुई
झारखंड 11 की घोषणा हुई
छत्तीसगढ़ 11
दिल्ली 5
…….……………………………………….
दिल्ली:-प्रवीण खंडेलवाल, चांदनी चौक
उत्तर पूर्वी दिल्ली मनोज तिवारी
नई दिल्ली:-बांसुरी स्वराज
पश्चिमी दिल्ली कमलजीत सेहरावत
दक्षिणी दिल्ली : रामवीर सिंह विधूड़ी
पार्टी ने एक बार फिर उत्तराखंड के इन तीन सांसदों को टिकट पार्टी ने दिया है और इनके कामों पर भरोसा जताया है।
गौरतलब है कि गत शुक्रवार रात्रि को केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से लेकसभा प्रत्याशियों की सूची फाइनल करने के लिए वीरवार की रात नई दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैक हुई।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ड्रा की लगभग चार घंटे तक बैठक हुई थी जिसमें दोनों प्रदेश के दावेदारों पर चर्चा हुई। इस चर्चा के बाद जेपी नड्डा की
अध्यक्षता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। दो शिफ्टों में हुई बैठक सुबह साढे तीन बजे तक चली।
उत्तराखंड को लेकर हुई बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेद्र भट्ट और संगठन महामंत्री अजेय कुमार के साथ प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहे। भाजपा सूत्रों की मानें तो प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की ओर से भेजे गये सभी
55 दावेदारों को लेकर सभी बिंदुओं पर मंथन हुआ।