भटवाड़ी के सिल्ला गांव में लगी आग ,दो भवन जल राख।।
भटवाड़ी/उत्तरकाशी: विकास खण्ड भटवाड़ी के सिल्ला गांव में अचानक दो भवनों पर अचानक आग लगने से जलकर ख़ाक हो गया। इधर ग्राम प्रधान सिल्ला ने बताया गया है की उमेश सिंह व सुदेश सिंह के आवासीय मकान जलकर राख हो गया।
उन्होंने बताया कि गनीमत रही कि मानव व पशु की कोई हानि नहीं हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने में जुटे हैं। इधर सूचना पर भटवाड़ी पुलिस सहित
जिला मुख्यालय से फायर सर्विस टीम एवं राजस्व टीम भटवाड़ी घटना स्थल के लिए रवाना हुई है। घटना स्थल सड़क मार्ग तीन सौ मीटर दूर था।आग लगने वाले मकान के आसपास लकड़ी के मकान है जिनमें आग लगने की संभावना थी उन भवनों को भी सुझा की दृष्टि से खाली करवाया गया है। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया था।