Breaking
Thu. Nov 21st, 2024

गंगोत्री हाईवे पर एवलांच आने से सौ मीटर हाईवे बंद, बीआरओ जुटा मार्ग खोलने में।।

By sarutalsandesh.com Mar 4, 2024

चिरंजीव सेमवाल

धराली -भैरव घाटी के मध्य 6 मीटर ऊंचा एवलांच आया।।

डीएम ने एवलांच का अलर्ट पहले ही किया था जारी ।।

उत्तरकाशी 04, मार्च । गंगोत्री हाईवे धराली -भैरवघाटी के मध्य 6 मीटर ऊंचा एवलांच (हिमस्खलन) आने एक सौ मीटर सड़क पुरी तरह से बंद हो गई है। जिला आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को गंगोत्री राजमार्ग पर धराली और भैरव घाटी के मध्य किलोमीटर 16 व 17 में लग भग 100 मीटर लम्बा व 6 मीटर ऊंचा एवलांच आ गया है। एवलांच को काटने कार्य बीआरओ ने शुरू कर दिया है।

बता दें बीते तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बर्फबारी के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में एवलांच का खतरा बढ़ गया था। इसको देखते हुए एवलांच का अलर्ट जारी किया गया ह। उत्तरकाशी Danger level-4 में रखा गया है। जिलाधिकारी डा मेहरबान सिंह बिष्ट ने सतर्कता के निर्देश दिए थे।
डीएम ने हिमस्खलन -बर्फ गिरने की दशा में यात्रियों/ट्रेकरों के मौसम की जानकारी देते हुए बर्फ वाले क्षेत्रों में अति आवश्यक होने पर ही आवागमन करें यात्रियों/वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाये।-राष्ट्रीय राजमार्ग में संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मशीनरी/ऑपरेटर की तैनाती रखने के निर्देश जारी किए थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *