माघ मेला में हाथी का स्वांग ने किया आकर्षित

By sarutalsandesh.com Jan 15, 2025

माघ मेला में हाथी का स्वांग ने किया आकर्षित।।

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी : माघ मेले में दूसरे दिन  हाथीहाथी स्वांग आकर्षण का केंद्र रहा।  बाड़ाहाट कु थौलू व पांडव नृत्य समिति की ओर से परंपरागत हाथी स्वांग में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए। समिति की ओर से मकर संक्रांति के पर्व पर हर साल यह परंपरागत आयोजन किया जाता है।

बुधवार को बाड़ाहाट स्थित कंडार देवता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद हाथी स्वांग शोभायात्रा शुरू हुई। इसमें सजावट के साथ हाथी का पुतला बनाया गया था व उसके आगे पांडवों के पश्वा नृत्य करते हुए चल रहे थे। भैरव चौक, विश्वनाथ चौक, रामलीला मैदान  माघ मेला पंडाल में से होते हुए यह शोभायात्रा मणिकर्णिका घाट पहुंची। विभिन्न जगहों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर हाथी स्वांग का स्वागत किया। यहां पूजा अर्चना के बाद स्वांग का विसर्जन किया गया। मणिकर्णिका घाट से शोभायात्रा वापस कंडार देवता मंदिर पहुंची। बाड़ाहाट निवासी  बुद्धि सिंह पंवार ने बताया कि हाथी स्वांग इस क्षेत्र की सदियों पुरानी परंपरा रही है। इसमें खास तौर पर बाड़ाहाट, लक्षेश्वर, पाटा, संग्राली, बग्याल गांव आदि के ग्रामीण शामिल होते हैं। शोभायात्रा में पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण, माधव भट्ट, अजय पुरी, पूजा , देवेन्द्र चौहान, अवधेश भट्ट, गणेश प्रसाद डंगवाल, राकेश डंगवाल,दशरथ प्रसाद भट्ट,हरीश डंगवाल, हंस राज चौहान, मंगल सिंह चौहान, बच्चन पंवार, नागेंद्र पुरी, आदि मौजूद रहे है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!