चिन्यालीसौड़ कांग्रेस प्रत्याशी दर्शन लाल के समर्थकों ने झोंकी ताकत।।
चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी) : नगर निकाय चुनाव मतदान की तिथि करीब आते है चिन्यालीसौड़ में कांग्रेस प्रत्याशी दर्शन लाल के समर्थकों की तादाद में भारी इजाफा होने लगा। चिन्यालीसौड़ पालिका क्षेत्र में बाईक रैली में उमड़ी भीड़ से विपक्षियों के होश उड़ गये है।
चिन्यालीसौड़ कांग्रेस प्रत्याशी दर्शन लाल की विकास के 12 योजनाएं मतदाताओं को खूब रास आ रही है । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर जन सम्पर्क के साथ चिन्यालीसौड़ के पिपल मंडी, चिन्यालीसौड़ नगर, धनपुर, श्याम पुर, बडेथी आदि स्थानों पर बाईक रैली निकाल कर कांग्रेस प्रत्याशी दर्शन लाल को भारी मतों से विजय करने की अपील की है।
पालिका अध्यक्ष के लिए चिन्यालीसौड़ में आरक्षित हुई सीट पर यह कांग्रेस के खांटी नेता दर्शन लाल को चुनाव मैदान में उतारा है।
यहां कांग्रेस के दर्शन लाल खाटी नेता हैं जिन्होंने दो बार यमुनोत्री विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। कांग्रेस प्रत्याशी दर्शन लाल अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं उन्होंने मीडिया को बताया कि मुझे नगर की जनता ने चुनाव लड़वाया है। उन्होंने कहा कि शहर वासियों के 12 मुख्य मांगों को लेकर में चुनाव मैदान में हूं । बताया दें कि कांग्रेस प्रत्याशी दर्शन लाल एक राजनीति के दिग्गज नेता हैं उन्होंने यमुनोत्री विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं। इस का फायदा भी उन्हें इस चुनाव में मिलेगा। दूसरी ओर गरीबों बुद्धि जीवी मत दाताओं के बीच भी दर्शन लाल की अच्छी पकड़ बताई जा रही।
दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी दर्शन लाल ने 12 विंदु का घोषणा पत्र जारी कर मतदाताओं को खाशा रिझा रहा है। उन्होंने अपने अपील में
नगरीय क्षेत्र धरासू से पीपलमण्डी से चिन्यालीसौड़ गाँव तक सभी स्कूल छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क बस सेवा लगाने का वादा किया है। वहीं नगरपालिका परिषद चिन्यालीसौड़ अन्तर्गत बिना सुविधा के भवन कर नहीं लिया जाएगा।
वहीं शहर भर में लोगों के मकानों के ऊपर से झूलते बिजली के तारों से दुर्घटनाओं का न्यूता दे रहे कांग्रेस प्रत्याशी ने बताया कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो बोर्ड की बैठक बैठक में सबसे पहले इनको हटाया जायेगा। नगर क्षेत्र में पेयजल को निःशुल्क एवं बेहतर किया जायेगा।
वहीं खच्चर संचालन करने वाले भाईयों को प्रशासनिक नियंत्रण के बिना कार्य करेने की योजना बनाई जाएगी और महिलाओं के लिए रोजगार परख नीति बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि बन्दरों तथा आवारा पशुओं से फसलें को हो रहे नुकसान के लिए उचित व्यवस्था ,
फलों तथा सब्जियों के भण्डारण हेतु चिन्यालीसौड़ में कोल्ड स्टोरेज खोला जायेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिये फ्री कोचिंग एवं लाइब्रेरी खोली जायेगी।
युवाओं के लिये खेल ग्राउण्ड बनाया जायेगा।चिन्यालीसौड़ नगर पालिका में टैक्सी स्टैण्ड निःशुल्क बनाया जायेगा।
वहीं सफाई कर्मचारी को अधिक कार्य करने पर अतिरिक्त भुगतान की व्यवस्था की जायेगी।