2.04 तीव्रता  की भूकंप से फिर थर्राया  उत्तरकाशी

By sarutalsandesh.com Jan 25, 2025

दो दिनों में पांच बार आ गया भूकंप, उत्तरकाशी में सहमें उठे लोग 

उत्तरकाशी : बाबा विश्वनाथ की नगरी उत्तरकाशी में शुक्रवार से लगातार भूकंप के झटके महसूस हो रहे। शनिवार सुबह 5:48 मिनट पर पुनः भूकंप से थर्रा उठा।
जिला आपदा परिचालन से मिली जानकारी अनुसार भूकम्प का समय
भूकम्प की तीव्रता- 02.04 जिसकी
गहराई: 05 किमी0 बताईं जा रही है।
भूकम्प का केंद्र बिंदु- तहसील डुण्डा के ग्राम खुरकोट और भरणगांव के मध्य के वन क्षेत्र में  बताया गया है।
जनपद अन्तर्गत भूकम्प के झटके महसूस किये गये हैं। समस्त तहसील/थाना, चौकियों द्वारा वायरलेस/दूरभाष पर ली गयी सूचनानुसार जनपद में जिला मुख्यालय व मनेरी, तहसील भटवाड़ी/डुंडा कुछ क्षेत्र में भूकम्प के हल्का झटके महसूस किये गये व अन्य तहसील क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नहीं हुये हैं।  वर्तमान समय में किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जनपद में कुशलता हैं।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार से लगातार आ रहे भूकंप से उत्तरकाशी में भय का माहौल है। उत्तरकाशी में जैसे ही भूकंप की बात होती है तो लोगों कू जहन में 1991 की विनाशकारी भूकंप की कड़वी यादें ताजा हो जाती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!