Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

पुरोला की जनता ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में ऐतिहासिक जनादेश।।

By sarutalsandesh.com Jan 25, 2025

पुरोला में कांग्रेस, नौगांव में भाजपा और चिन्यालीसौड़ में निर्दलीय की हैट्रिक

पुरोला की जनता ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में ऐतिहासिक जनादेश

बिहारी लाल शाह ने बीजेपी दी 694 मतों से मात।।

पुरोला : शनिवार को नगर निकाय चुनाव की मतगणना हुए है। नगरपालिका पुरोला में कांग्रेस के बिहारी लाल शाह, नौगांव में भाजपा के विजय कुमार और चिन्यालीसौड़ में निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कोहली ने हैट्रिक मारी है ।
गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद पुरोला की जनता ने पुरोला में कांग्रेस प्रत्याशी बिहारी लाल शाह को जीता कर कांग्रेस को संजीवनी दे दी है। पुरोला में भाजपा प्रत्याशी पीएल हिमानी शुरुआती बढ़त बनाने के बाद लगातार पिछड़ते गए। शुरू में वार्ड नंबर एक की मतगणना में पीएल हिमानी को 224 व बिहारी लाल शाह को 120 वोट पड़े । शुरू में मिली 104 वोटो की बढ़त के बाद हर वार्ड की मत गणना में भाजपा प्रत्याशी लगातार पीछडते गए व हार का अंतर 694 मतों का हो गया।

कांग्रेस प्रत्याशी बिहारी लाल ने कुल 1563 वोट प्राप्त किए । भाजपा प्रत्याशी पीएल हिमानी को 869 वोट , निर्दलीय प्रकाश कुमार को 297, निर्दलीय अमीचंद शाह को 213 व निर्दलीय हरिमोहन को 64 वोट पड़े ।
सभासद में
वार्ड नंबर एक से मनोज हिमानी , वार्ड नंबर 2 से हिम स्वेता, वार्ड 3 से अंकित चौहान व वार्ड नंबर 4 से करुणा बिष्ट निर्वाचित घोषित हुए।
वार्ड नंबर 5 से पूनम नेगी , वार्ड 7 से रितेश गोदियाल व वार्ड नंबर 6 से पहले ही अनुराधा गुस्साई निर्विरोध निर्वाचित हुई है।

बिहारी लाल शाह की जीत से कांग्रेसियों में उत्साह है व जीत का जश्न बनाते हुए नगर में रैली निकाली गई। ऐतिहासिक जीत मिलने पर बिहारी लाल शाह ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। नगर में कांग्रेसियों द्वारा निकाली गई रैली में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, रेखा नोटियाल,रमेश दत्त, रमेश असवाल व उपी शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

चिन्यालीसौड़ में निर्दलीय मनोज कोहली लहराया परचम ।।

उत्तरकाशी : नगरपालिका परिषद चिन्यालीसौड़ में निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कोहली ने राष्ट्रीय दलों को करारी हार की मज़ा चखाई है।
मनोज कोहली ने भाजपा को 490 मतों से मात देकर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। निर्दलीय मनोज कोहली को कुल 1913 मत पड़े , भाजपा जीत लाल को 1423 और कांग्रेस दर्शन लाल 885 मत से संतुष्ट होना पड़ा।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
नगरपालिका चिन्यालीसौड़ में ये बने सभासद

वार्ड न 1- भाजपा मनीष कुकरेती
वार्ड न० 2- भाजपा विशना देवी
वार्ड न०3- निर्दलीय लीला देवी
वार्ड न 4- निर्दलीय प्रबीन गुनशोला
वार्ड न 5-निर्दलीय सिद्धार्थ नौटियाल
वार्ड न6- भाजपा से सबिता
वार्ड न० 7- निर्दलीय -मनबीर कुमार
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

नौगांव में भाजपा के विजय को मिली विजय।।

उत्तरकाशी: नगर पंचायत नौगांव में भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार ने अध्यक्ष पद चुनाव जीत कर पार्टी की नाक बचा दी है।
भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार को कुल 10047 मत पड़े जबकि कांग्रेस प्रत्याशी 824ओर निर्दलीय प्रत्याशी यशवंत कुमार
को 815 से संतुष्ट होना पड़ा।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
बड़कोट और बाडाहाट उत्तरकाशी में निर्दलीय की बढ़त, मतगणना जारी
उत्तरकाशी उधर नगरपालिका परिषद बड़कोट में निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार कुतरू भाजपा से बढ़त बनाये हुये है मतगणना जारी है। वहीं उत्तरकाशी में निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह चौहान भाजपा से बढ़त बनाये हुये है जबकि मतगणना जारी है।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!