अग्नि पीड़ितों के साथ सरकार खड़ी : दुर्गेश्वर लाल

By sarutalsandesh.com Jan 28, 2025

 

सावणी गांव के अग्नि पीड़ितों को  विधायक ने किया 12 लाख निधि देने  की घोषणा।।

विधायक दुर्गेश्वर लाल को अपने बीच देख भावुक हुये सावणी गांव के अग्नि पीड़ित  

उत्तरकाशी: सांवणी गांव में आग लगने की सूचना के बाद पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल लाल मौके पर पहुंच कर पीड़ितों को 12 लाख रुपए की विधायक निधि की घोषणा की है। उन्होंने अग्निकांड से प्रभावित हुए परिवारों की सुध ली। मंगलवार को सावणी गांव पहुंचे क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल को अपने बीच देख कर पीडित भावुक हुए। 
रविवार देर रात को सांवणी गांव में आग लगने की सूचना मिलते ही पुरोला विधायक दुर्गेश वर लाल मंगलवार को मौके के लिए रवाना हुए। विधायक ने सांवणी गांव पहुंचकर आग से प्रभावित ग्रामीणों की सुध ली और प्रत्येक परिवार को हुए नुकसान की नजदीक से जाना। उन्होंने इस घटना को बड़ी आपदा बताया और ग्रामीणों को हर संभव मदद देने की बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में यह अपूर्ण क्षति है।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

अग्नि पीड़ितों के साथ सरकार खड़ी : दुर्गेश्वर लाल

उत्तरकाशी: सावणी गांव में हुई अग्निकांड पर क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुःखद घड़ी में उत्तराखंड की सरकार खड़ी है। उन्होंने घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने वार्ता कर राहत सामग्री पहुंचाने में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रभावित परिवारों का पुनर्वास करवाने का भी भरोसा दिलाया है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!