जिला पंचायत प्रशासक दीपक ने पहुंचाया सावणी गांव राहत।।
उत्तरकाशी : निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष / प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने मोरी ब्लॉक के सावणी गांव में हुई आगजनी गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने पीड़ितों से दूर भाष पर वार्ता कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों की सहायतार्थ राशन, रजाई , राशन, आटा, चावल, दाले, चीनी, मसाले, चीनी, खाद्य तेल, रजाई व आर्थिक सहायता को रवाना किया है।
व आर्थिक सहायता को किया रवाना।
दीपक बिजल्वाण ने जिला प्रशासन से प्रभावित परिवारों को तक तुरंत राहत और पुनर्वास कार्य शुरू कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर प्रभावित परिवारों को आवश्यक सामग्री, भोजन, कपड़े और अस्थायी आश्रय की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर किए जाने का अनुरोध किया है ।