Tue. Mar 25th, 2025

शिव महापुराण  हमें जीवन जीने की कला सिखातीत  : लवदास

By sarutalsandesh.com Feb 1, 2025

सद्कर्म के साथ मानव को मोक्ष की तैयारी भी करना चाहिए

थान गांव में शिव महापुराण में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब।।

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी: कथा वक्ता संत लवदास महाराज ने भगवान शिव की महिमा का व्याख्यान करते कहा कि कहा कि शिव पुराण की कथा आह्वान करते अपने जीवन को सुखमय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि माता सती भगवान शिव के मना करने पर भी प्रजापति दक्ष के यज्ञ में पहुंची। बिना बुलाए अपने पिता के घर गईं। अपमान का सामना न करते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शिव पुराण की कथा हमें उपदेश देती है कि जीवन साथी व अपने गुरु पर विश्वास व श्रद्धा होनी जरूरी है। बिन बुलाए मेहमान व बिना परिवार की आज्ञा से कहीं पर भी जाना शुभ नहीं होता।

थान गांव में  नवनिर्मित जमदग्नि महाराज  मंदिर में शिव पुराण  का दिव्य आयोजन हो रहा है। 6वें दिवस शनिवार को कथा वाचक संत लवदास महाराज व्यास ने कहा कि सत्कर्म करने के साथ मानव को अपने मोक्ष की तैयारी भी इसी जीवन में करना चाहिए। दान करने से मनुष्य पुण्य के मार्ग पर जाता है और पाप के धन का मार्ग अस्पताल की ओर जाता है। धन दान करने से बढ़ता है। पाप से कमाया धन विनाश की ओर ले जाता है।

उन्होंने कहा कि धार्मिक कथाओं में जो जीवन जीने का पाठ पढ़ाया है, उसे आत्मसात कर मनुष्य अपना जीवन जीता है तो उसे किसी भी प्रकार के कठिन समय में भी परेशान नहीं होना पड़ता है। वह समय भी उसका हंसते खेलते गुजर जाता है। मानव की प्रवृति पर कहा कि मानव केवल अपना स्वार्थ देखता है और फिर दूसरों का कोई ध्यान नहीं देता, इसलिए उसका मन लोभ लालच में उलझता जाता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा का श्रवण करने पहुंचे और अंत में महा आरती कर प्रसाद वितरण भी किया।
उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील के थान गांव में नगाण थोक के मस्सू, सुकण, गौल, फूलधार, स्यालब, पालर, स्यालना ग्रामीणों द्वारा  11 दिवसीय सामूहिक शिव महापुराण का भव्य आयोजन इन दिनों थान नगान गाँव में हो रहा है । ग्रामीणों स्वयं ने संसाधनों से 18वी शदी में निर्मित श्री जमदग्नि ऋषि के पौराणिक मंदिर का जीर्णोद्धार कर भव्य मंदिर निर्माण कराया है । इस शुभ अवसर पर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ क्षेत्र वासियों द्वारा शिव महापुराण का आयोजन किया गया है ।  इस मौके पर मण्डप आचार्य-दी विरोश नौटियाल , मधुवन डिमरी ,पुजारी” गणेश प्रसाद बिजल्वाण ,चन्द्रमणी सेमवाल,विकास डिमरी, संदीप खंडूरी,मनमोहन बिजल्वाण,राजेश डिमरी, यमदग्नी ऋषी मंदिर समिति अध्यक्ष हरदेव चौहान , प्यारचंद सिंह दरमियान सिंह ,वीरेंद्र सिंह , एलएम सिंह , जोगेंद्र सिंह दशरथ सिंह , केंद्र सिंह , भागीराम चौहान
गजेन्द्र सिंह, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, शांति प्रसाद डिमरी, अमित प्रसाद डिमरी,  आदि समस्त क्षेत्र उपस्थित उपस्थित रहे

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!