Breaking
Thu. Apr 3rd, 2025

प्रेमचंद का इस्तीफा, सच साबित हुई ज्योतिष रत्न की भविष्यवाणी

By sarutalsandesh.com Mar 16, 2025

प्रेमचंद्र के इस्तीफे की पटकथा मोदी के हर्षिल दौरा से पूर्व लिख गया था।।

चिरंजीव सेमवाल 

उत्तरकाशी: उत्तराखंड मंत्रिमंडल से प्रेमचंद अग्रवाल को हटाए जाने की अटकलों ने उस समय और जोर पकड़ लिया जब भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने विधानसभा में राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों के खिलाफ मंत्री के हालिया बयान को ‘‘दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया। वहीं 6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर्षिल- मुखवा दौरे के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को पूरे कार्यक्रम से दूर रखना और उसी दिन मुख्यमंत्री धामी का सीधे दिल्ली जाना अग्रवाल की उत्तराखंड के मंत्री मंडल से छुट्टी होने के संकेत दे दिये थे।

उधर  पौड़ी गढ़वाल से भाजपा सांसद  अनिल बलूनी ने बीते शुक्रवार को कोटद्वार में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा था कि, ‘‘पूरा मामला बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। मैं पार्टी का मुख्य प्रवक्ता हूं और मुझे मर्यादा बनाये रखनी है। लेकिन मैंने उचित मंचों पर इस मामले को मजबूती से उठाकर अपना कर्तव्य निभाया है। ’’ गौरतलब है पिछले महीने के अंत में सदन के बजट सत्र के दौरान अग्रवाल की टिप्पणी से लोगों, विशेषकर राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों के लोग, आक्रोशित हो उठे थे।
इस टिप्पणी के कारण विरोध में  प्रदेश भर में प्रदर्शन भी हुए और उनके पुतले भी जलाए गए।बजट सत्र के दौरान अग्रवाल ने कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट द्वारा उन पर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखंड के राज्य के दर्जे की लड़ाई यह देखने के लिए नहीं लड़ी थी कि एक दिन ‘पहाड़ी’ और ‘देसी’ के बीच विभाजन पैदा हो जाएगा।

सोशल मडिया पर लोग लिख रहे अब” घाम तापो’ लाला जी

 कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लोग खूब लिखने लगे हैं कोई लिख रहे अब घाम तापो’ लाला जी।।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

माफी मांग चुके हैं अग्रवाल
मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने विपक्षी विधायकों के साथ बहस के दौरान आपत्तिजनक शब्द भी कहे थे. वैसे मंत्री पहले ही अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांग चुके हैं और प्रदेश भाजपा नेतृत्व उन्हें तलब कर संयम बरतने का निर्देश दे चुका है।उत्तराखंड सरकार में अग्रवाल के पास वित्त एवं संसदीय कार्य जैसे अहम विभाग हैं।बता दें कि राज्य में उनके इस बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ था।

मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने विपक्षी विधायकों के साथ बहस के दौरान आपत्तिजनक शब्द भी कहे थे। मंत्री पहले ही अपनी टिप्पणी पर माफी मांग चुके हैं। प्रदेश नेतृत्व उन्हें संयम बरतने का निर्देश दे चुका है

::::::::::::::::::::;::::::::::::::::::::::::::::;;;;;;;

कैबिनेट मंत्री  अग्रवाल के इस्तीफे साथ एक बार फिर सच साबित हुई  ज्योतिष रत्न डॉ. की भविष्यवाणी ।।

उत्तरकाशी : आखिर लंबे जद्दोजहद के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ,इसके साथ ही उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल “दैवज्ञ” की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित होने की चर्चा ने भी जोर पकड़ दिया है।

गौरतलब है, कि डॉक्टर दैवज्ञ का बयान प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आया था कि बुध ग्रह के वक्री होने से बहुत बड़ी उठक-पठक हो सकती है , विशेष रूप से बुध ग्रह के स्वामित्व वाली मिथुन एवं कन्या राशियों के जातक प्रभावित होंगे उन्होंने संकेत मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की तरफ किया था ,क्योंकि वह कन्या राशि के जातक हैं, और इस राशि का स्वामी बुध है।

संपर्क करने पर आचार्य दैवज्ञ ने कहा कि बुध ग्रह का स्वामित्व वाणी पर होता है, और जब भी वह किसी की कुंडली में बिगड़ता है, तो सबसे पहले उस व्यक्ति का अपनी वाणी पर नियंत्रण नहीं रहता है ,और यही मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ हुआ उनके विधानसभा के बजट सत्र में बोले गए शब्दों पर ही पूरी राजनीतिक उठक-पठक हो गई और अंत में उनको आज अपने पद से हाथ धोना पड़ा है। आचार्य दैवज्ञ ने कहा है कि उनकी भविष्यवाणी यह भी है कि सौरमंडल में चल रही इस ग्रह स्थिति से कोई अर्श पर होगा तो कोई फर्श पर होगा और यह आने वाले दिनों में अभी और भी घटित हो सकता है।

स्मरणीय है कि विगत काफी वर्षों से डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल दैवज्ञ की भविष्यवाणियां लगातार सटीक साबित हो रही है, यद्यपि इसके लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं तमाम संस्थाएं उनको समय-समय पर सम्मानित भी करती रहती हैं, परंतु  जनता सरकार से उन्हें राजगुरु के रूप में रखने की बात सोशल मीडिया पर लगातार करती रहती है, जिससे वह सरकार सहित  पूरे समाज का आधिकारिक रूप से खुलकर ज्योतिषीय मार्गदर्शन कर सकें।′

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!