Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

डीएम ने ली चार धाम यात्रा से जुड़े अधिकारियों की  वर्चुअल बैठक

By sarutalsandesh.com Apr 14, 2025
डीएम ने चारधाम यात्रा  निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश 
उत्तरकाशी,14 अप्रैल : 
      जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने   निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को  शीघ्र पूरा करने के कड़े निर्देश दिए।  
सोमवार को जिलाधिकारी  श्री बिष्ट ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर वर्चुअल माध्यम से अधिकारियों की बैठक ली है।
  जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता (लोनिवि) को यमुनोत्री धाम में स्नान घाट,वनवे मार्ग सुधारीकरण और घोड़ा पड़ाव में रेन शेल्टर जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक सुधार करने और पैदल मार्ग पर अधिक ऊंचाई वाली सीढ़ियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को इस कार्य में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने घोड़ा,खच्चर के पंजीकरण व परीक्षण में तेजी लाने के निर्देश जिला पंचायत व पशुपालन विभाग को दिए। यात्रा पड़ाव पर सुलभ द्वारा निर्माणधीन शौचालय के कार्यों में तेजी लाने को कहा साथ ही पर्यटन विभाग को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत को यात्रा मार्ग पर स्थित शौचालय को लेकर साइनेज लगाने व दूरी अंकित करने के निर्देश दिए। 
जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग से जुड़े विभागों को सड़क मार्ग के सुधारीकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। रतूड़ी सेरा व बन्दरकोट भूस्खलन क्षेत्र में सड़क मार्ग के चौड़ीकरण करने के साथ ही उपचारात्मक कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। गंगोत्री धाम में पार्किंग से लेकर मंदिर के प्रवेश द्वार तक इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य और स्नान घाट निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने ईओ नगर पंचायत गंगोत्री को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को चालू करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसपी सरिता डोबाल,सीडीओ एसएल सेमवाल,एडीएम पीएल शाह,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाईं, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!