Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

पुरोला नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा देने की घोषणा, कैबिनेट में लाया जाएगा :सीएम।।

By sarutalsandesh.com Mar 5, 2024

मोदी जी की गारंटी और संकल्प के साथ एक श्रेष्ठ भारत का हो रहा निर्माण : धामी।।

मोदी जी के गरीब जनकल्याणकारी योजनायें से आम जनमानस हो रहे लाभान्वित : पुष्कर सिंह धामी।।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाभार्थियों को किया सम्मानित।।

 

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी 05, मार्च। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी गढ़वाल से प्रत्याशी घोषित करने के बाद यमुनोत्री विधानसभा के बड़कोट से लोकसभा चुनाव का प्रचार शुरू कर दिया है। मंगलवार को सीएम धामी ने
बड़कोट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी की गारंटी व संकल्प के साथ एक श्रेष्ठ भारत का निर्माण हम सबको करना होगा ।
आज हम विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। जल्द ही हमारा स्थान तीसरे नंबर पर होने जा रहा है।
आज मोदी जी गांव, गरीब, किसान, वंचित सभी की चिंता कर रहे हैं।
कार्यक्रम में उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि
उज्ज्वला योजना हमारे पहाड़़ की महिलाओं के आँखों को धुएं से मुक्ति दिला रही है।
आज हमारी बहने, माताएं घरों में गैस चूल्हे पर आराम से भोजन बना रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के सालों में देश ने तेजी से विकास किया है और दुनिया के सामने भारत का बड़ा मान-सम्मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, निःशुल्क खाद्यान्न, निःशुल्क इलाज, किसानों के विकास, गरीबों के आवास, सीमाओं की सुरक्षा, प्रत्येक नागरिक को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने का कार्य किया है। लखपति दीदी योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, किसान सम्मान निधि, 80 करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज जैसी योजनाओं ने हर व्यक्ति को राहत दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री का कर्म और मर्म का रिश्ता है। प्रधानमंत्री हर बार दोहराते है कि तीसरा दर्शक उत्तराखंड का होगा। इस पर हमारी सरकार लगातार कड़े और बड़े फैसले लेकर काम कर रही है। सख्त नकलरोधी कानून के बाद हमने उत्तराखंड सरकार ने समान नागरिक संहिता विधेयक पास किया है। हमारी कैबिनेट ने एक विशेष क्लेम ट्रिब्यूनल के गठन की मंजूरी दी है, इस ट्रिब्यूनल का काम दंगाइयों से सरकारी नुकसान की भरपाई करवाना है। वहीं धर्मांतरण कानून प्रदेश के मूल स्वरूप को बचाने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा राज्य सरकार प्रधानमंत्री जी के प्रेरक मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड के चहुंमुखी विकास के लिए निरंतर समर्पित भाव से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हुए इन्वेस्टर्स समिट के सुखद परिणाम सामने आने लगे हैं। राज्य के विकास को लेकर हुए करार में से 71 हजार करोड़ की लागत के निवेश की ग्राउंडिंग हो चुकी है।जल्द बड़े उद्योग धरातल पर दिखेंगे।

कार्यक्रम में सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा की
आज भारत विश्व का अग्रणी देश बनने की ओर अग्रसर है।
आदरणीय मोदी जी और युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हम उत्तराखंड में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।
सर्वप्रथम मैं आप सब लोगों को बधाई देना चाहती हूं, और केंद्र सरकार का धन्यवाद देना चाहती हूं कि
यमुनोत्री धाम आने वाले मुख्य मार्ग को ऑल वेदर रोड में सम्मिलित किया गया ।
यमुना घाटी के समस्त क्षेत्र को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है ।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

बड़कोट: सीएम धामी के रोड शो के दौरान लगे गो बैक के नारे।।

उत्तरकाशी। मंगलवार को बड़कोट में रोड़ शो कू दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के पीसीसी सदस्य विजयपाल रावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बड़कोट रिषभ कुमार, छात्र नेता अरूणकांत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गो बैक के नारे लगा कर विरोध किया।
प्रदर्शनकारियों ने मुख्यतः तीन मांगों का बैनर दिखा कर मुख्यमंत्री धामी का विरोध किया। बैनर पर लिखा था
अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी दो
,उत्तराखंड में भू कानून लागू करो और
रंवाई पृथक जनपद घोषित किया जाए। हालांकि बाद में पुलिस ने उनके हाथों से बैनर खिच लिया था।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::;::::::::::::::::::::::::::

यमुनोत्री पृथक जिला संघर्ष समिति ने रवांई का
जिला बनाओं मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।।

यमुनोत्री जिला जल्द अस्तित्व में नहीं लाया तो संघर्ष समिति गाँव-गाँव जाकर भाजपा का करेंगे विरोध ।।

उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बड़कोट आगमन पर यमुनोत्री पृथक जिला संघर्ष समिति ने रवांई का पृथक जनपद बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
प्रेषित ज्ञापन में कहा गया कि 15 अगस्त 2011 को तत्कालीन मुख्यमंत्री डा० रमेश पोखरियाल निशंक ने यमुनोत्री को रवांई का पृथक घोषित किया गया था जिसे ठंड बस्ते में डाला गया है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि लोकसभा चुनाव-2024 से पूर्व भाजपा सरकार द्वारा जिला यमुनोत्री को अस्तित्व में नहीं लाया जाता है, तो संघर्ष समिति गाँव-गाँव जाकर लोकसभा चुनाव में सरकार का विरोध करने में बाध्य होगी। ज्ञापन में महावीर सिंह पंवार,घनश्याम नौटियाल, संजय सिंह, शांता देवी सहित दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर थे।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

-मुख्यमंत्री धामी ने की पुरोला नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा देने की घोषणा।।
– कहा कैबिनेट में लाया जाएगा नगर पालिका बनाने का प्रस्ताव।।
-पेयजल योजनाओं तथा समेत सभी मांग पत्रों पर प्राथमिकता से काम करेगी सरकार।।

 

उत्तरकाशी ‌ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर पंचायत पुरोला को नगर पालिका परिषद का दर्जा देने की घोषणा की है। कहा नगर पालिका बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बड़कोट नगर की पेयजल योजना सहित क्षेत्र के विकास को लेकर जन-प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई मांगों पर पर प्राथमिकता के साथ काम करने का भरोसा देते हुए पत्रकारों की मांगों पर भी समुचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

 

बड़कोट में मिला सीएम धामी को यमुनाघाटी का अभूतपूर्व समर्थन।।

उत्तरकाशी 05, मार्च। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के यमुना घाटी के बड़कोट में रोड़ शो एवं लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम में अभूतपूर्व समर्थन मिला ।
मंगलवार को ठीक पौने एक बजे मुख्यमंत्री मंत्री बड़कोट हेलेपैड पहुंचे जहां उनके स्वागत के लिए सैकड़ों लोग मौजूद थे। बाद में सड़क मार्ग से पुराने तहसील से बड़कोट गांव स्थित रामलीला मैदान तक उनके शोड में भारी हुजूम उमड़ पड़ा।
इस दौरान हजारों की संख्या में मौजूद महिलाओं, क्षेत्रीय जनता ने मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रंवाई क्षेत्र की जनता के भव्य स्वागत से मुख्यमंत्री अभिभूत नज़र आए। मुख्यमंत्री ने भी लोगों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया।

बता दें कि टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट से प्रत्याशी घोषित करने के बाद भाजपा ने चुनाव प्रचार अभियान यमुनोत्री शुरू कर दिया है। भाजपा संगठन का इन दिनों जिले भर के गांव-गांव में लाभार्थी संवाद और संपर्क अभियान चल रहा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी संसदीय क्षेत्र की यमुनोत्री विधानसभा बड़कोट में ठीक पौने एक बजे दिन पहुंचे । इस दौरान भाजपाइयों की ओर से बड़कोट मुख्य बाजार में रोड शो के दौरान रैली निकाली गई ।
जनसभा स्थल पर सीएम धामी विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से सीधे संवाद कर लाभार्थियों का सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान राज्य सभा सांसद महेन्द्र भट्ट, टिहरी सांसद माला राज्यालक्ष्मी शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणा,प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, विधायक संजय डोभाल,विधायक सुरेश चौहान,विधायक दुर्गेश्वर लाल
राज्य मंत्री राजकुमार, डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी,
पूर्व विधायक केदार सिंह रावत , किशोर भट्ट, पद प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा चंडी प्रसाद बेलवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, जिला महामंत्री पवन नौटियाल , पुरोला के प्रभारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, यमुनोत्री के प्रभारी सत्य सिंह राणा, गंगोत्री के प्रभारी जगत सिंह चौहान, टिहरी लोकसभा चुनाव के प्रभारी विनय रूहेला, सुलोचना गौड़, हरीमोन चंद, अतोल रावत, डाक्टर कपिल देव रावत सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगो मौजूद रहे हैं।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाभार्थियों को किया सम्मानित।।

उत्तरकाशी ‌। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़कोट में आयोजित लाभार्थी सम्मान सम्मेलन में पीएम आवास योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, उज्ज्वला योजना समेत कई योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया।
वहीं कार्यक्रम में
सीएम धामी ने , जिसमें पीएम ड्रोन दीदी योजना के अंतर्गत वीरांगना कृषि उत्पादन संगठन जखोल को खेती बागवानी के काम में आने वाले ड्रोन केन्द्र के संचालन हेतु दस लाख रूपये की लागत का ड्रोन प्रदान किया । सीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत फार्म मशनरी बैंक के लिए समूहों को कृषि यंत्र, लखपति दीदी योजना, ईजा-बोई शगुन योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को देय अनुदान व योजना राशि के चैक वितरित किए एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की अनेक लाभर्थियों को आवास की चाबी प्रदान की।

 

 

 

🛑🛑🛑

 

 

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!