Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड बोर्ड की बड़ी चुक : 12 वीं कक्षा के गणित के पाठ्यक्रम में से हटाये गये सिलेबस से आया प्रश्न पत्र ।।

By sarutalsandesh.com Mar 5, 2024

गजब हटाया गये सिलेबस से आये प्रश्न पत्र , परिक्षार्थियों में छाई मायूसी ।।

छात्रों बोर्ड परीक्षा में 7 अंकों के बोनस देने की उठाई मांग ।।

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी 5, मार्च। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं के कक्षा 12 वीं के गणित पाठ्यक्रम में से हटाये गये सिलेबस से प्रश्न पत्र आने से छात्रों में मायूस हैं।
गौरतलब है कि 2023 -24 के लिए संशोधित गणित की पुस्तक में भी नही है जिस कारण इस पाठ्यक्रम को विद्यालयों में भी नही पढ़ाया गया। कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में बच्चों के गणित के प्रश्न पत्र में कुल 24 प्रश्न पूछे गए थे जिसमें से प्रश्न संख्या 12 दो अंक का है और प्रश्न संख्या 21 पांच अंक का है जो डिलीटेड पाठ्यक्रम से दिया गया।
गत सोमवार को जब कक्षा 12 वीं के गणित के विद्यार्थी परीक्षा देकर परीक्षा केंद्र से बाहर आए तो वे मायूस दिखे। कक्षा 12 बी के परीक्षार्थी देवाशीष पंवार, आयुष भंडारी, आदित्य मस्तवाल ,प्रतिष्ठा भट्ट ,दीपिका सहित कई छात्रों ने बताया कि हमने वर्ष भर मेहनत की थी कि वे उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट में अपना स्थान दर्ज करवाएंगे, लेकिन बिना पढ़ाया हुआ पाठ्यक्रम आने से कम नम्बर आने का डर सता रहा है। वही कुछ छात्रों ने बताया कि उन्हें डर है कि आगे की परीक्षा में भी इसी प्रकार से यदि बिना पढ़ाया हुआ पाठ्यक्रम आया तो उनकी वर्ष भर की मेहनत बेकार हो जायेगी। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में 7 अंको के बोनस देने की मांग उठाई है।
बता दें कि उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो गई है जो आगामी 16 मार्च 2024 तक संपन्न होगी। बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों में अशुद्धि होना आम बात है लेकिन हद तो तब हो गई जब गत सोमवार को कक्षा 12 के गणित के प्रश्न पत्र में सात अंक के ऐसे प्रश्न पूछ लिए गए जो उनके पाठ्यक्रम में ही नहीं ।
यहां ये बता दे कि बोर्ड परीक्षा में उत्तराखंड बोर्ड द्वारा 2024 की बोर्ड परीक्षा के लिए हर विषय से कुछ पाठ्यक्रम संशोधित करते हुए हटा दिया गया था जिसे किसी भी विद्यालय में नहीं पढ़ाया गया । सोमवार को हुई कक्षा 12 वी की बोर्ड परीक्षा में हटाए गए पाठ्यक्रम से 7 अंको के सवाल दे दिए । जिससे बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों में मायूसी है। छात्रों द्वारा इस प्रश्न पत्र में बोर्ड से 7 अंको की बोनस अंक देने की मांग उठने लगी है।

यहां यह बता दे कि सत्र 2023 24 के लिए उत्तराखंड बोर्ड द्वारा कक्षा 12 वी के गणित के पाठ्यक्रम में से कुछ टॉपिक हटा दिए गए थे जो 2023 24 के लिए संशोधित गणित की पुस्तक में भी नहीं है जिस कारण इस पाठ्यक्रम को विद्यालयों में भी नही पढ़ाया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *