ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी
गंगोत्री हाईवे पर श्रद्धालुओं से खचाखच भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार।।
गंगोत्री धाम जा रहें मध्य प्रदेश के श्रद्धालु की बस धरासू के बांस सड़क पर पलटी।।
गंगोत्री हाईवे पर अन्यत्र होकर पलटी बांस,
हादसे में 8 लोग घायल ,बस में 43 यात्री सवार ।।
घटना की सूचना पर धरासू पुलिस, 108 मौके पर तैनात, सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा अस्पताल पहुंचाया गया।
इधर घटना के बाद अपर जिलाधिकारी पीएल शाह चारधाम स्मार्ट कंट्रोल रूम उत्तरकाशी पहुंचे उन्होंने बताया कि वाहन गंगोत्री हाईवे पर पलटी है 8-10 लोग सामान्य घायल हुए हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य डुंडा पहुंचाया गया है।
मध्य प्रदेश की बस संख्या Uk 13PA- 0085 ।।