Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

जिलाधिकारी ने बड़कोट तहसील में सुनी जनसमस्याएं

By sarutalsandesh.com May 27, 2025

बड़कोट तहसील दिवस में 86 शिकायतें दर्ज, डीएम ने  मौके पर किया अधिकांश समस्याओं का निस्तारण 

 

प्रतिकर,विद्युत आपूर्ति एवं सड़कों की मरम्मत संबंधी शिकायतों के मामले रहे छाये

चिरंजीव सेमवाल 

बड़़कोट/उत्तरकाशी,27 मई : बड़कोट तहसील दिवस में
भूमि प्रतिकर,विद्युत आपूर्ति एवं सड़कों की मरम्मत संबंधी शिकायतों के मामले छाये रहे हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजित किया गया जिसमें 86 समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज हुई। जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों एवं समस्याओं का अधिकारियों की उपस्थिति में मौके पर ही निस्तारण किया है। बड़कोट में आयोजित तहसील दिवस में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज कराई। तथा अधिकारियों से सीधा संवाद किया। तहसील दिवस में सड़क,बिजली,पानी,प्रतिकर,गौशाला,सिंचाई नहर,संपर्क मार्ग आदि को लेकर 86 समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज हुई। कुछ ऐसी समस्याएं, जो शासन स्तर से संबंधित थी,उनके निस्तारण की प्रक्रिया एक पक्ष में पूर्ण करते हुए संबंधित शिकायतकर्ताओं को भी सूचित करने के निर्देश दिए।

तहसील दिवस में विभिन्न गांवों से आए ग्रामीण फरियादियों ने अपनी समस्याएं प्रमुखता से रखी। नगाण गांव निवासी जयप्रकाश रावत एवं लोदन गांव के राजेश नौटियाल सहित अन्य ग्रामीणों ने सड़क कटिंग के दौरान क्षतिग्रस्त भूमि और फलदार वृक्षों के प्रतिकर न मिलने की शिकायत की। ग्रामीणों द्वारा कुर्सिल,स्यालब,रवाड़ा,राणा चट्टी,कुंसाला,कुपड़ा,पूजारगांव,कन्सेरु,बंचाण गांव,खांड,राजगढ़ी-सरनौल,पोंटी,नकोड़ा,कफोला आदि सड़कों से संबंधित प्रतिकर किसानों को नही मिलने की शिकायत की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई को लंबित सभी सड़क मार्गों का प्रतिकर किसानों को प्राथमिकता के आधार पर आगामी 15 दिन के भीतर वितरित करते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए।

वृजमोहन सिंह रावत द्वारा खिमोत्री बडियार क्षेत्र में विद्युत ट्रांसफार्मर के खराब होने एवं एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की शिकायत की गई। इस पर जिलाधिकारी ने यूपीसीएल के ईई को तत्काल ट्रांसफार्मर प्रतिस्थापित कर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए।
अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सिंचाई गूलों व संपर्क मार्गों की समस्याओं पर जिलाधिकारी ने लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को जनपद में क्षतिग्रस्त सिंचाई संरचनाओं का सर्वेक्षण कराने तथा परियोजना निदेशक को संपर्क मार्गों के लिए सर्वेक्षण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि योजनाबद्ध ढंग से कार्य शुरू किया जा सके।

तहसील दिवस में प्रभागीय वनाधिकारी यमुनाघाटी रविन्द्र पुंडीर,एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी, सीएमओ डॉ.बीएस रावत,परियोजना निदेशक अजय सिंह,मुख्य कृषि अधिकारी सचिन कुमार,मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल,सीओ देवेंद्र सिंह नेगी,जिला पूर्ति अधिकारी सन्तोष कुमार भट्ट,अधिशासी अभियंता जल निगम मधुसूधन कोठियाल,जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!