पालिका के वार्ड नंबर आठ कालेश्वर मंदिर जोशियाडा में जल भराव से परेशान लोग।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी 12, मार्च। जिला प्रशासन भले पूरी तरह से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गये हैं। जिला निर्वाचन विभाग स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जन-जागरूकता अभियान भी बड़े जोर शोर चला रहा है। इसी बीच जिले के कुछ गांवों ने विकास नहीं तो वोट नहीं की चेतावनी दे दी है। मंगलवार को नगरपालिका परिषद बडाहाट उत्तरकाशी के वार्ड नं 8 श्री कालेश्वर मंदिर जोशियाडा लोगों ने जलूश निकाल कर जिला कलेक्टर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर चेतावनी दी गई है कि यदि जोशियाडा जल भराव का समाधान नहीं किया तो वार्ड नंबर आठ के समस्त परिवार लोकसभा एवं नगरपालिका चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे।
ज्ञापन में
विजयराज सिंह,
अवतार सिंह परार,सम्पूर्णानंद पैन्यूली, खुभपान सिंह भंडारी, विशन सिंह भंडारी आदि के हस्ताक्षर थे।
उधर मोरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत खेड्मी और राजस्व गांव नितुषा के ग्रामीण सड़क ना बनने से नाराजगी जताई उन्होंने ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर सड़क नहीं तो वोट नहीं देने की चेतावनी दे डाली है। ग्राम पंचायत खेड़मी के प्रधान सुरेंद्र देवजानी के नेतृत्व में लोगों ने ज्ञापन दिया और चेतावनी दी है कि अगर सड़क नहीं बनी तो वो लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर सुरपाल, मदन, प्रीतम, प्रेमलाल, अनिल, पुष्पेंद्र, योगेश्वरी आदि के हस्ताक्षर थे ।