Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

हरियाणा सीएम मनोहरलाल खट्टर का समूचे मंत्रिमंडल समेत दिया इस्तीफ़ा।।

By sarutalsandesh.com Mar 12, 2024

नए कैबिनेट के साथ आज ही फिर लेंगे शपथ: सूत्र

हरियाणा में  लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराने पर भी चल रहा मंथन।।

चंडीगढ।  मंगलवार को हरियाणा में बड़ी सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने समूचे मंत्रिमंडल के साथ राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है।
सूत्रों की माने तो आज शाम 4 बजे मनोहर लाल खट्टर नए सिरे से पूरे मंत्रिमंडल के साथ शपथ ले सकते हैं। खट्टर सरकार में मंत्री रहे कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर ही सीएम रहेंगे।इससे पहले आज 12 बजे विधायक दल की बैठक होगी. इसमें अर्जुन मुंडा और तरुण चुग पर्यवेक्षक तौर पर मौजूद रहेंगे।

ये भी जानकारी मिली है कि कैबिनेट में पांच नए चेहरे होंगे। साथ ही अलग-अलग समुदायों से दो उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. वहीं हरियाणा में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराने का विचार किया जा रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!