Breaking
Mon. Oct 27th, 2025

भाजपा के हुए दीपक बिजल्वाण

By sarutalsandesh.com Aug 8, 2025

दीपक बिजल्वाण की हुई भाजपा में हुई इंट्री, निवर्तमान जिलापं अध्यक्ष है।।

पार्टी ज्वाइन करने से उत्तरकाशी की राजनीति में हो सकता बडा उलटफेर।।

चिरंजीव सेमवाल 

उत्तरकाशी  : जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन से पूर्व उत्तरकाशी की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर हो गया है। शुक्रवार को उत्तरकाशी के निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने भाजपा प्रदेश कार्यालय स्थित देहरादून में पार्टी में अपनी धमाकेदार एंट्री कर दी है।
पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, वरिष्ठ नेता ज्योति प्रसाद गैरोला समेत कई नेताओं की अगुवाई में दीपक बिजल्वाण ने अपने समर्थीत नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
गौरतलब है कि दीपक बिजल्वाण की इंट्री बीजेपी में तब ऐसे समय पर हुई है, जब राज्य निर्वाचन आयोग पहले ही जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव की तिथियों की घोषणा कर चुका है। दोनों पदों के लिए मतदान 14 अगस्त को होगा और उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में ब्लॉक प्रमुखों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अब तक कोई आधिकारिक नाम सामने नहीं आया था। ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि दीपक बिजल्वाण की भाजपा में एंट्री के साथ ही पार्टी इस पद के लिए उन्हीं पर दांव खेल सकती है।

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले जिला पंचायत सदस्यों में उत्तरकाशी से दीपक बिजल्वाण के साथ श्रीमती रेखा जुड़ियाल, शिवराज सिंह बिष्ट, श्रीमती सरोजिनी कंडियाल, दीपेंद्र कोहली, श्रीमती सरिता देवी, शोभा बोरियाल, बुद्धि सिंह राणा आदि शामिल सुरेश है।

आज के इस सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में पार्टी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समन्वयक ज्योति प्रसाद गैरोला प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, विधायक भोपाल टम्टा, अनिल नौटियाल, चमोली प्रभारी विजय कपरवाण, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी  राजेंद्र नेगी, चमोली जिलाध्यक्ष गजेंद्र बर्थवाल भी मौजूद रहे ।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

राजनीतिक असर और आगे की बिसात

दीपक बिजल्वाण पहले से ही उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। अगर भाजपा उन्हें अपना आधिकारिक प्रत्याशी बनाती है, तो यह न केवल स्थानीय राजनीति में समीकरण बदल सकता है, बल्कि 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों का हिस्सा भी माना जा सकता है।
भाजपा की तरफ से अभी तक इस खबर पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सियासी गलियारों में हलचल तेज है। अब सबकी निगाहें जिला पंचायत अध्यक्ष के अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने पर टिकी हुई है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!