Breaking
Thu. Nov 21st, 2024

लोकसभा निर्वाचन संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कसी कमर, फ्लैग-मार्च भी निकाला।

By sarutalsandesh.com Mar 12, 2024

 

ब्रह्मखाल । आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सुरक्षित, शान्तिपूर्ण एवं निर्बाध तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर पुलिस फ्लैग-मार्च निकाल रही है।
मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में थाना धरासू के चौकी बनचौरा और गेंवला में नियुक्त अधीनस्थ समस्त अधिकारी कर्मचारीगणों की बैठक ली । बैठक में सभी को दिशा निर्देश दिये गये कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध गतिविधियों जैसे शराब , स्मैक ,गांजा की तस्करी करने वालों की लगातार निगरानी करते हुये प्रभावी चैकिंग चलाया जायेगा।
वहीं कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वालों की धारा 107/116 CrPC के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये। बीट आरक्षियों को अपने-अपने बीट क्षेत्र में जाकर बीट सूचना अंकित करने एवं संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया। होटल/ढाबों में निरंतर चैकिंग अभियान चलाने हेतु अधिनस्थों को निर्देश दिये गये। इसके अलावा पुलिस और अर्धसैनिक बल ने ब्रह्मखाल बाजार में फ्लैग-मार्च निकाला और निर्विवाद चुनाव का संदेश दिया। एसएचओ ने रात्रि गस्त व पीकेट ड्यूटी मे नियुक्त कर्मियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिये गयेऔर बैरियरों पर संदिग्ध वाहनों की प्रभावी चैकिंग करने के निर्देश दिये गये। बैठक में आईटीबीपी के निरीक्षक दया शंकर , चौकी प्रभारी ब्रह्मखाल गंभीर सिंह तोमर गेंवला चौकी,
ललित जोशी बनचौरा चौकी इंचार्ज आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *