Breaking
Sun. Oct 26th, 2025

जिलापं अध्यक्ष के लिए भाजपा प्रत्याशी रमेश चौहान ने किया नामांकन 

By sarutalsandesh.com Aug 11, 2025

 


उपाध्यक्ष के लिए दीपेन्द्र कोहली और अंशिका जगूडी ने किया नामांकन 

चिरंजीव सेमवाल 

उत्तरकाशी:  उत्तरकाशी पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एक मात्र भाजपा के  अधिकृत प्रत्याशी   रमेश चौहान ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ  नामांकन किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्विरोध बनने का रास्ता साफ हो गया है।

सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन के मौके पर  प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी , जिला अध्यक्ष नागेंद्र चौहान,राज्य मंत्री राम सुन्दर नौटियाल, जगत सिंह चौहान ,पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण,सूरत राम नौटियाल पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र राणा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं उपाध्यक्ष के लिए दीपेन्द्र कोहली और अंशिका जगूडी ने किया नामांकन दाखिल किया है।

इससे पूर्व लोनिवि  विश्राम गृह में  पौंटी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य सुखदेव सिंह रावत ने अपने समर्थक सदस्यों सहित पार्टी प्रत्याशी रमेश चौहान को अपना समर्थन दिया।

 इस दौरान भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष अधिकृत प्रत्याशी रमेश चौहान ने कहा मेरा संकल्प उत्तरकाशी जनपद को नई ऊंचाई पर ले जाना है।

आज मैंने अपना नामांकन बहुत ही सूक्ष्म रूप से किया क्योंकि हाल के दिनों में धराली हर्षिल में आई आपदा ने हम सभी जनपद वासियों को बहुत पीड़ा पहुंचाई है। इस आपदा ने कई परिवारों को बहुत दुख दिया है।आज हम सभी लोग उनकी पीड़ा को भली-भांति समझते हैं हम सभी लोग प्रभावित परिवारों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े हैं।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

नौगांव से दो नामांकन दाखिल हुये

नौगाँव ब्लॉक प्रमुख के लिए निर्दलीय सरोज पँवार, भाजपा से शीतल गौड़ ने नामांकन करवाया। वही जेष्ठ उप प्रमुख के लिए सीमा चौहान, कृष्ण बाला राणा, तथा कनिष्ठ प्रमुख के लिए कुलदीप कुमार और मोहित कुमार ने नामांकन करवाया।।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

मोरी से प्रमुख के लिए दो नामांकन दाखिल हुये।।
1.रणदेव सिंह
2.शिवपाल रावत

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
पुरोला विकास खंड में प्रमुख पद के लिए
1. निशिता शाह
2. आंचल दौरियाल ने नामांकन दाखिल किया।।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

चिन्यालीसौड़ में प्रमुख के लिए दो नामांकन दाखिल हुये।।

·•::::;;

 

डुंडा से राजदीप परमार, भटवाड़ी ममता पंवार का निर्विरोध प्रमुख बनना तय।

भटवाडी़ /उत्तरकाशी। जिले के
भटवाड़ी-डुंडा ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद को लेकर चल रही राजनीतिक हलचलों के बीच अब तस्वीर स्पष्ट हो चुकी है। भटवाड़ी में बाड़ागड्डी क्षेत्र के कुरोली गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती ममता पंवार का निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनना तय माना जा रहा है। इसके अलावा ज्येष्ठ उप प्रमुख पद पर मनेरी से क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती मीरा देवी व कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर बग्याल गाँव से सदस्य क्षेत्र पंचायत योगेश डंगवाल का सिंगल नामांकन होने पर उनका भी निर्विरोध बनना तय है। कुल 37 में से 36 सदस्यों ने इनके समर्थन में स्पष्ट रुख अपनाकर अभूतपूर्व एकता का प्रदर्शन किया है।

वहीं, गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के ही डुंडा विकासखंड में राजदीप परमार का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। ऐसे में यह पहली बार होगा जब क्षेत्र के दोनों ब्लॉकों में निर्विरोध प्रमुख चुने जाने की स्थिति बनी है—जो निःसंदेह ही भाजपा जैसे बड़े राजनीतिक दल के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी। क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा एकता का परिचय देते हुए क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्रीमती ममता पंवार को निर्विरोध प्रमुख बना दिया गया । जिसमें ज्येष्ठ प्रमुख पद पर भी निर्विरोध श्रीमती मीरा देवी व कनिष्ठ प्रमुख योगेश डंगवाल को भी निर्विरोध चुना गया इस टीम को बनाने में मुख्य भूमिका में भाजपा नेता जगमोहन रावत , पूर्व प्रमुख चन्दन पंवार, निवर्तमान प्रमुख विनीता रावत, निवर्तमान कनिष्ठ प्रमुख मनोज पंवार की मुख्य भूमिका मानी जा रही है।
इस व्यापक समर्थन के पीछे सबसे बड़ा योगदान बाड़ागड्डी क्षेत्र के निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एकजुटता का रहा, जिसकी पहल से अन्य क्षेत्रों के सदस्यों ने भी अपना समर्थन दिया। वहीं पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण की भूमिका, जिन्होंने न केवल इस रणनीति की बुनियाद रखी, बल्कि उसे निर्णायक मोड़ तक पहुँचाया।

गौरतलब है कि इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर उत्पन्न गतिरोध को समाप्त कराने में भी विजयपाल सजवाण ने ‘किंगमेकर’ की अहम भूमिका निभाई थी, अब वही रणनीतिक एकता भटवाड़ी के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी साफ दिखाई दे रही है।
:::::::::::::::::::::::::::::::::;;;;;;:::::::;;;;;;;::::;

चिन्यालीसौड़ विकासखंड प्रमुख के लिए हुए दो नामांकन

चिन्यालीसौड़ :
जनपद के ब्लाक चिन्यालीसौड़ में सोमवार को चुनाव को लेकर खासी गहमागहमी रही। ब्लॉक प्रमुख के लिए सोमवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया। हालांकि दोनों भाजपा पृष्ठभूमि से है लेकिन भाजपा प्रत्याशी के रूप में किसी का भी नामांकन नहीं हुआ। हालांकि भाजपा से ही दो दावेदारों द्वारा निर्दलीय पर्चा दाखिल किया जाना चर्चा का विषय बना रहा। नामांकन प्रक्रिया के दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया।
ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए सोमवार सुबह 11 बजे नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। दोपहर दो बजे रणवीर महंत अपने समर्थकों के साथ चिन्यालीसौड़ ब्लॉक पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों के समक्ष अपना एक नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके जाने के बाद 2.45 बजे ही मदन नेगी अपने लावलश्कर के साथ चिन्यालीसौड़ ब्लॉक पहुंचे। उन्होंने दोपहर 2.35 बजे तीन नामांकन पत्र दाखिल किए।
जहां एक और ब्लॉक प्रमुख के प्रत्याशी रणबीर महंत ने ज्येष्ठ प्रमुख के लिए पूनम नेगी और कनिष्ठ प्रमुख के लिए भानुप्रिया का नामांकन करवाया वहीं दूसरी ओर ब्लॉक प्रमुख के प्रत्याशी मदन नेगी ने ज्येष्ठ प्रमुख के लिए सुमित्रा देवी और कनिष्ठ प्रमुख के लिए गणेश नौटियाल का नामांकन करवाया।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!