Breaking
Wed. Sep 3rd, 2025

गंगोत्री हाईवे पर डबरानी के पास सड़क हादसा, एकी मौत एक घायल

By sarutalsandesh.com Aug 31, 2025
  1. अपडेट वाहन दुर्घटना उत्तरकाशी।

गंगोत्री हाईवे पर डबरानी के पास सड़क हादसा, एकी मौत एक घायल

उत्तरकाशी : गंगोत्री हाईवे पर डबरानी के पास दोपहर बाद एक सड़क हादसे में एक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक लोग घायल हो गया ।
घटना रविवार की है जब राष्ट्रीय राजमार्ग गंगोत्री में डबरानी के पास
स्कॉर्पियो संख्या UK07 3080 अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 20 मीटर गिर गई गनिमत रही की भागीरथी नदी में जाने से वाह बाल-बाल बच गए और बड़ा हादसा टल गया है।
घटना की सूचना पर पुलिस एसडीआरएफ मौके पर पहुंच कर दो घायलों को रेस्क्यू कर
108 के मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।
थानाध्यक्ष मनेरी ने बताया की वाहन में
जयपाल सिंह पुत्र सूर्य सिंह उम्र 45 साल त्यूणी देहरादून ,(घायल) जिसे गंगनानी अस्पताल में लाया गया है l
यशपाल पुत्र स्व o शिवराम 35 त्यूणी देहरादून की मौत हो गई है।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!