Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

नेत्री गांव में जंगली सुअरों ने लाल धान किया बर्बाद , उठाई मुआवजे की मांग

By sarutalsandesh.com Sep 9, 2025

 

ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से सीएम और डीएम को भेजा खत

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी : पुरोला तहसील अन्तर्गत ने नेत्री गांव में जंगली सुअरों के आतंक की खबरें लगातार आ रही हैं, जहाँ ये जानवर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। ग्रामीणों उन्हें असुरक्षित महसूस करा रहे हैं।  इधर गांव के सामाजिक कार्यकर्ता केंद्र सिंह रावत ने उपजिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जिलाधिकारी को पत्र लिखकर किसानों की फसलें को जंगली सुअरों से बचाने की गुहार लगाई है। प्रेषित पत्र में कहां गया कि नेत्री गांव के खेतों में रात को सुअरों की टोलियां घुसकर फसलों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा रहे है जिससे कि काश्तकारों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो सकती है।
उन्होंने काश्तकारों को उचित मुआवजे की देने की मांग उठाई है।
बता दें कि पुरोला कमल सेरांई और रामा सेरांई लाल धान का कटोरा कहलाता है। यहां का लाल धान विश्व प्रसिद्ध है लेकिन इस बार जंगली सुअरों ने लाल धान की फसलों को बुरी तरह से बर्बाद कर दिया है।
 जिससे ग्रामीणों में वन विभाग और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ भारी नाराजगी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!