Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

श्रद्धालुओं की चहलकदमी से गुलजार हुआ गंगोत्री धाम 

By sarutalsandesh.com Sep 9, 2025

धराली तबाही के  34 दिनों बाद गंगोत्री धाम में पहुंचे श्रद्धालु ।।

•चिरजीव सेमवाल 

उत्तरकाशी: पांच अगस्त को धराली में हुऐ जल प्रलय के 34 दिनों बाद मंगलवार को लगभग दो सौ श्रद्धालु का जत्था गंगोत्री धाम में पहुंचा। जिससे लंबे समय बाद गंगोत्री तीर्थ धाम में रौनक लौट आई हैं।
बता दें कि आपदा चलते श्रद्धालुओं की चहलकदमी से गुलजार रहने वाले गंगोत्री धाम में दूर-दूर तक सन्नाटा पसरा हुआ था।
गंगोत्री धाम के रावल राजेश सेमवाल ने बताया कि तीर्थ धाम में पिछले पांच दिनों से विधुत,संचार, सड़क मार्ग से बंद होने से देश दुनिया से अलग थलग पड़ गया था है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को
धराली आपदा के 34 दिनों बाद धाम यात्री गंगोत्री धाम स्थानीय टैक्सी बोलेरो वाहन से पहुंचे है जिससे धाम में रौनक लौट आई।
गौरतलब है कि आपदा ने गंगोत्री की यात्रा से अपनी आजीविका चलाने वाले हजारों लोगों को बेरोजगार कर दिया है। पतित पावनी मां गंगा की नगरी गंगोत्री धाम में कभी मंदिर, दुकानों, होटलों, आश्रमों में हजारों श्रद्धालुओं की चहलकदमी से गुलजार रहते हैं वहां इन दिनों
मात्र कुछ तीर्थ पुरोहित, साधु संत दिखाई दे रहे थे हैं।
बता दें कि पांच अगस्त को आपदा में गंगोत्री धाम के मुख्य पड़ाव धराली में तबाह हो गया था। इस आपदा में दर्जनों लोग लापता हो गये है। जबकि, गंगोत्री हाईवे कम से कम 19 स्थानों पर अवरूद्ध हो गई तीन स्थानों पर हाईवे वाश आउट हो गई वहीं लिम्चा गाड़ से एक 30 मीटर का पुल बहा ले गया है। जिससे धाम की यात्रा ठप्प हो गई थी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!