Breaking
Sun. Oct 26th, 2025

एसटी और एस सी के डबल प्रमाण पत्रों में फंसी  पुरोला प्रमुख की कुर्सी।।

By sarutalsandesh.com Sep 25, 2025

पुरोला  प्रमुख नितिशा फंसी कानूनी पेंच में, वित्तीय और प्रशासनिक पावर सीज

उत्तरकाशी : पुरोला प्रमुख का निशिता की कुर्सी कानून पेंच में फंस गई है।
सिविल जज, (सी०डि०) उत्तरकाशी
जयश्री राणा की अदालत ने प्रमुख पद पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। साथ ही, उन्हें वित्तीय एवं प्रशासनिक शक्तियों से भी अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है।
बता दें चुनाव याचिका संख्या 30/2025 में न्यायालय ने याचिकाकर्ता को बड़ी राहत देते हुए पुरोला क्षेत्र पंचायत प्रमुख नितिशा पंवार को बड़ा झटका देते हुए वित्तीय अधिकार सीज कर दिए हैं।
याचिकाकर्ता श्रीमती आंचल ने इस आदेश को “लोकतंत्र और न्याय की जीत” बताई।
बता दें कि श्रीमती आंचल ने 11 अगस्त 2025 को जिला निर्वाचन अधिकारी, आर ओ के समक्ष आपत्ति प्रस्तुत की थी, जिसमें यह तर्क दिया गया था कि नाम में “टाइपिंग भूल” के कारण “निशिता” के स्थान पर “नितिशा” दर्ज किया गया है, प्रमुख हेतु इस नाम के किसी भी व्यक्ति द्वारा नामांकन नहीं किया गया है । आरोप है कि बिना तथ्य एवं सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स संज्ञान में लेते हुए, जो चुनाव प्रक्रिया की वैधता को प्रभावित करता है। हालांकि, आर ओ द्वारा यह आपत्ति “टाइपिंग भूल” होने के आधार पर निरस्त कर दी गई।
इस निर्णय के विरोध में याचिकाकर्ता ने तुरंत उच्च न्यायालय, नैनीताल का दरवाजा खटखटाया। उच्च न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 131H के तहत इस प्रकरण को जिला न्यायालय, उत्तरकाशी को चुनाव याचिका के रूप में सुनवाई हेतु निर्देशित किया था।
याचिकाकर्ता ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि श्रीमती निशिता उर्फ निशिता पंवार के पास दो-दो जाति 1- अनुसूचित जनजाति 2- जालसाजी से प्राप्त अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र थे और वर्तमान में दोनों ही प्रभावित है। जो की नियमावली तथा भारतीय संविधान में दिए गए व्यवस्थाओं का उल्लंघन हैं।
न्यायालय ने बुधवार को अंतरिम आदेश पारित करते हुए वर्तमान प्रमुख श्रीमती निशिता उर्फ निशिता पंवार (पत्नी श्री अंकित शाह) के प्रमुख पद पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। साथ ही, उन्हें वित्तीय एवं प्रशासनिक शक्तियों से भी अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है।

गौरतलब है कि विकास खंड पुरोला में सुबह भाजपा ने निशिता शाह को ब्लॉक प्रमुख पद के लिये नामित किया था। पूरे विकास खंड में 22 क्षेत्र पंचायत सदस्य चुन कर आये थे। निशिता शाह की प्रतिद्वंद्वी आँचल के बीच सीधा मुकबला रहा, निशिता को 20 वोट व आँचल को मात्र अपना वोट सहित एक वोट ही पड़ा। नितिशा शाह पूर्व विधायक पुरोला मालचंद की पुत्रवधू है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!