Breaking
Sun. Oct 26th, 2025

11 दिनों बाद जोशियाड झील से बरामद हुआ लापता पत्रकार का शव

By sarutalsandesh.com Sep 28, 2025

11 दिनों बाद जोशियाड झील से बरामद हुआ लापता पत्रकार का शव ।।

एसडीआरएफ, पुलिस और आपदा प्रबंधन की संयुक्त टीम ने  ढूंढा शव

उत्तरकाशी: पिछले 11 दिनों से उत्तरकाशी से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता डिजिटल पत्रकार राजीव प्रताप का शव जोशियाडा झील से बरामद हुआ हो गया।
रविवार को आपदा प्रबंधन अधिकारी के निर्देशानुसार आपदा प्रबंधन की (QRT) टीम के द्वारा गंगोरी क्षेत्र भागीरथी नदी में खोजबीन की जा रही है ।
एसडीआरएफ,एनडीआरएफ, टीम, तथा चिन्यालीसौड़ गोताखोर टीम के द्वारा गंगोरी से लेकर जोशियाडा झील तक अलग-अलग स्थानों में खोजबीन की है ।
जोशियाडा झील के बैराज से शव को निकाला है।
बता दें कि 18 सितंबर को रात से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता है ये घर से निकले थे और अगले दिन उनकी कार भागीरथी नदी के किनारे मिली लेकिन आज तक उनका कोई पता नहीं चल पाया था। इस घटना के बाद परिवार और स्थानीय जनता गहन चिंता एवं असमंजस में थे।

सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार , एनडीआरएफ के गजराज सिंह, पुलिस कांस्टेबल रंजीत मौके पर पहुंचे है।
इधर  भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, डुंडा प्रमुख राजदीप परमार, पालिकाध्यक्ष चिन्यालीसौड़ मनोज कोहली श्याम, जिला पंचायत सदस्य दीपेन्द्र कोहली, पूर्व प्रमुख शैलेन्द्र कोहली, प्रेसक्लब अध्यक्ष उत्तरकाशी चिरंजीव सेमवाल, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विवेक सजवाण, समेत सभी पदाधिकारियों एवं पत्रकारों ने डिजीटल पत्रकार राजीव प्रताप के मौत पर गहरा दुखद व्यक्त किया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!