आधी रात भूकंप से दहला पुरोला का उपला सेरांई।।
भूकंप का केंद डोखरीयानी के मध्य स्यालुका में
भारतीय मौसम विभाग (IMD) नई दिल्ली से प्राप्त आंकड़ो के अनुसार भूकम्प का विवरण :-
समय- 01:42:15 AMबजे ।
भूकम्प – 2.1 (रिक्टर पैमाने पर।।
भूकम्प का केन्द्र-तहसील पुरोला अन्तर्गत ग्राम गुन्दियाटगांव एवं डोखरीयानी के मध्य स्यालुका में था।
इधर राजस्व उपनिरीक्षक गुन्दियाटगांव क्षेत्र द्वारा प्राप्त सूचना अनुसार तहसील पुरोला के ग्राम गुन्दियाटगांव एवं महरगांव क्षेत्रान्तर्गत भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गये। भूकम्प की सूचना प्राप्त होने के उपरान्त जनपद के तहसीलदार/पुलिस वायरलैस के माध्यम से समस्त थाना/पुलिस चौकियों / राजस्व उप निरीक्षक / दूरभाष से सम



