भगवान शिव पापों का नाश करने वाले देव : अभिषेक नौटियाल।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी । मनेरी गांव शिव मंदिर में आयोजित शिव महापुराण पूर्णाहुति और शौभा यात्रा के साथ संपन्न हो गया। बीते 11 दिनों से गंगा तट पर श्री बासुकी नाग देवता मनेरी की डोली ने अपने आराध्य भगवान शिव के डमरू को बाजे हुए उनकी आराधना कर उन्हे प्रसन्न किया।
कथा वाचक युवा ब्यास पंडित अभिषेक नौटियाल ने कथा के अंतिम दिन भगवान शिव की महिमा का वर्णन किया । उन्होंने भक्तों से कहा कि शिव के महात्मय से ओत- प्रोत यह पुराण शिव महापुराण के नाम से प्रसिद्ध है। भगवान शिव पापों का नाश करने वाले देव हैं तथा बड़े सरल स्वभाव के हैं। इनका एक नाम भोला भी है। अपने नाम के अनुसार ही बड़े भोले-भाले एवं शीघ्र ही प्रसन्ना होकर भक्तों को मनवांछित फल देने वाले हैं। कथावाचक पंडित अभिषेक नौटियाल ने श्रद्धालुओं से कहा कि धार्मिक आयोजनों में भावनाएं होनी जरूरी है।
इस यज्ञ में भगवान श्री बासुकी नाग देवता भंकोली की देव डोली पहली बार अतिथि रूप में बुलाई गई थी, कहते है कि श्री बासुकी नाग देवताओं में ये सबसे बड़े भाई के रूप में पूजित है । साथ ही यज्ञ में श्री बासुकी नाग देवता गोरशाली, श्री समेश्वर देवता जखोल, श्री कंडार देवता सैंज, श्री बासुकी नाग देवता ओंगी, की देव डोली भी अथिति रूप में पहुंची। यज्ञ में सम्मिलित हुए गंगोत्री विधान सभा के सुरेश चौहान सहित क्षेत्र के सम्मानित जन प्रतिनिधियों क्षेत्रवासियों, श्रद्धालुओं का ग्राम प्रधान प्रताप रावत ने ग्राम पंचायत के नर नारी, बड़े बुजुर्गो की ओर से आभार प्रकट किया।
इस मौके पर बीसीसी मेंबर श्रीमती रबींद्री रावत,यज्ञ समिति के अध्यक्ष बिक्रम सिंह रावत, सचिव पंडित समदर्शी उनियाल ,कोषाध्यक्ष अवतार सिंह रावत, धर्म सिंह रावत (देवता के भंडारी), बीरेंद्र सिंह रावत (देवी के भंडारी), श्रीमती इंद्री रावत अध्यक्षा महिला मंगल दल, आदर्श रावत अध्यक्ष युवक मंगल दल, धीरेंद्र रावत , महेंद्र पंवार, यज्ञ समिति के भंडार पाल रणबीर सिंह रावत, प्यार सिंह रावत, किशन सिंह रावत, बीरेंद्र रावत, जगबीर सिंह रावत, भागेंद्र सिंह रावत, मोहन सिंह रावत, नरेंद्र सिंह रावत, मानेंद्र पंवार ,राजेश रावत ,नरेंद्र रावत, धर्म लाल, प्यारेलाल ,रमेश लाल, प्रकाश लाल, रंजीत भारती ,प्रकाश लाल ,प्यारेलाल ,रामलाल ,सुरेंद्र बिष्ट, अनोज रावत ,मुकेश रावत, राजेश चौहान, अभिषेक रावत जबकि मांडपाचार्य गांव के ही युवा पंडित योगेश उनियाल के कुशल नेतृत्व में बेद पाठी ब्राह्मणों द्वारा अपने जप तप यज्ञ हवन से गांव की खुशहाली और समृद्धि के लिए कामना की गई बिशाल भंडारे और महा प्रसाद के बाद यज्ञ समिति ने सभी देव डोलियों से आशीर्वाद लेकर आदर पूर्वक उन्हें बिदा किया।