जिला पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब का वार्षिक सम्मान समारोह संपन्न 

By sarutalsandesh.com Dec 14, 2025

 

सूचना के युग में सनसनी, दबाव और भ्रम के बीच सत्य को सामने लाना बड़ी चुनौती : चौहान।।

पत्रकारिता की आड़ में जो सब कुछ बनना चाहते हैं, वही कर रहे पेशे को बदनाम : रावत

बड़कोट /उत्तरकाशी:
सत्य की खोज और लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने में पत्रकारों की भूमिका को रेखांकित करते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकार समाज की आँख और अंतरात्मा होता है। वह केवल घटनाओं का विवरण नहीं देता, बल्कि सत्ता से सवाल पूछता है, वंचितों की आवाज़ बनता है और तथ्यों को निर्भीकता से सामने रखता है।
शनिवार को बड़कोट स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आयोजित जिला पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब उत्तरकाशी के दो दिवसीय अधिवेशन व वार्षिक सम्मान समारोह के पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में श्री चौहान ने व्यक्त किए।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि आज के तेज़ सूचना युग में सनसनी, दबाव और भ्रम के बीच सत्य को शुद्ध रखना बड़ी चुनौती है। ऐसे समय में पत्रकारों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि वे निष्पक्षता, संवेदनशीलता और सत्यनिष्ठा को अपना मार्गदर्शक बनाएं।
उन्होंने स्पष्ट कहा—पत्रकारिता न तो प्रचार है, न व्यापार, बल्कि जनसेवा है। जब कलम निर्भय होती है, तब समाज सजग होता है और जब पत्रकार ईमानदार होता है, तब लोकतंत्र जीवित रहता है।

उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए अन्य सरकारों की अपेक्षा महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। धामी सरकार पत्रकारों के साथ खड़ी है और किसी भी समस्या की स्थिति में पत्रकार सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर मनवीर सिंह चौहान द्वारा जनपद के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी की अध्यक्षता में विधिवत दीप प्रज्वलन के साथ किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी ने कहा कि 90 के दशक से पहले समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होना बड़ी बात मानी जाती थी और उन पर त्वरित संज्ञान लिया जाता था। बाद में टीवी चैनलों का दौर आया, लेकिन आज सोशल मीडिया के समय में सच्चाई सामने लाने की जिम्मेदारी पत्रकारों पर पहले से कहीं अधिक है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं बड़कोट के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल रावत ने वर्तमान पत्रकारिता पर कहा कि जनपद में पत्रकारों के दो नहीं, बल्कि एक मजबूत संगठन की आवश्यकता है, ताकि समाज को सही दिशा मिल सके। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि दुर्भाग्य यह है कि कुछ लोग पत्रकारिता की आड़ में एक साथ चुनाव भी लड़ना चाहते हैं, ठेकेदारी भी करना चाहते हैं और अलग-अलग यूनियनों के अध्यक्ष भी बनना चाहते हैं। ऐसे लोगों के कारण समाज में पत्रकारिता के प्रति गलत संदेश जा रहा है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जो लोग ईमानदारी से पत्रकारिता कर रहे हैं उन्हें ऐसे लोगों को चिन्हित कर वे नकाब करना चाहिए जिससे पत्रकारिता में सवाड खडे न हो ।
कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री परशुराम जगूड़ी ने कहा कि पत्रकार समाज को नई दिशा देते है लेकिन दुर्भाग्यवश यदि कोई अपने निजी स्वार्थ के लिए पत्रकारों के सम्मेलन को रोकने चाहते हैं तो ऐसा करना कतई बर्दाश्त नहीं होगा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उत्तरकाशी जिले में कृषि, उद्यान, बागवानी के लिए अनुकूल मौसम है इस के साथ यह पयर्टन की अपार संभावनाएं हैं।
इस अवसर पर केदार सिंह परमार ,पूर्व प्रधान शांति बेलवाल , अजय रावत, प्रवीण रावत , जिला पत्रकार संघ के महासचिव सूर्य प्रकाश, महासचिव प्रेस क्लब उत्तरकाशी दिगवीर सिंह बिष्ट,सुभाष बडोनी, रवि रावत, मनमोहन भट्ट, कीर्ति निधि सजवाण, सुमित कुमार, डॉ विजेंद्र पोखरियाल, राजेन्द्र थपलियाल, कैलाश रावत, गोपाल सिंह, रोहित बिजल्वाण, दीपेन्द्र कलूडा, प्रताप सिंह, शैलेन्द्र भंडारी, गणेश जोशी
समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे। मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुरेश रमोला ने किया ।

 

जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष विवेक सिंह सजवाण, प्रेस क्लब अध्यक्ष उत्तरकाशी चिरंजीव सेमवाल, गंभीर सिंह परमार, कुंवर साहब सिंह कलूडा, शंकर दत्त घिल्डियाल सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ व युवा पत्रकार उपस्थित रहे।
मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुरेश रमोला ने किया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!