आजादी के बाद भी टिहरी संसदीय क्षेत्र के वासिदें राजशाही के गुलाम ।।
कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला का उत्तरकाश में हुआ स्वागत, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह।।
उत्तरकाशी 21, मार्च।
लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में बाबा काशी-विश्वनाथ मंदिर में आशीर्वाद लिया।
बुधवार को उत्तरकाशी पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया बाद में मुख्य बाजार से रैली निकाल कर काली कमली धर्मशाला में पहुंचे। इस दौरान जनसभा क संबोधित करते हुए जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि यह लड़ाई राजा और प्रजा की है। अब प्रजा को तय करना है कि उन्हें लोकतंत्र चाहिए कि राजशाही। कहा कि टिहरी संसदीय क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा है। टिहरी बांध विस्थापित, प्रभावितों की समस्याएं, अस्तपाल, सड़क, शिक्षा के अलावा टिहरी न झील पर्यटन के लिहाज से अभी भी उपेक्षित है। उत्तरकाशी में दयारा जैसे बुग्याल उपेक्षित है । उन्होंने कहा कि बीजेपी ने भागीरथी में बने तमाम परियोजनाओं को बेचकर स्थानीय लोगों को सिंचाई के लिए भी पानी नहीं छोड़ा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सांसद के पास गिनाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। टिहरी संसदीय क्षेत्र आज भी उपेक्षित है। महारानी दिल्ली और देहरादून में बैठकर यहां की सियासत करती है।
उन्होंने कहा कि पार्टी स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड रही भाजपा की गलत नीतियों को जनता के सामने मजबूती से रखेगी अग्नि वीर, बेरोजगारी महंगाई, अंकिता भंडारी हत्याकांड, पेपरलीक, महिला सुरक्षा आदि की समस्याओं को उठायेगी। उन्होंने कहा कि पहाड़ के युवाओं का सेना में भर्ती में अग्निवीर योजनाने युवाओं के सपनों को तोड़ने का काम कर रही है। कर्मचारियों की ओपीएस, फौजियों का ओआरओपी सहित कई मुद्दों पर मोदी सरकार मौन है। इस बार उत्तराखंड से मोदी सरकार के बदलाव की शुरुआत होगी।
इस दौरान टिहरी लोकसभा के समन्वयक मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि राजशाही ने हमेशा टिहरी का शोषण किया है लेकिन अब समय आ गया है कि जनता को इसका करारा जवाब देना होगा नहीं तो भविष्य में अब लोकतंत्र भी खतरे में है। उन्होंने आज भाजपा करेगी भाजपा नारा दे रही कि कांग्रेस मुक्त अभियान है हम कह रहे हैं कि यह कांग्रेस युक्त बीजेपी बन रही है। जहां तक कांग्रेस खत्म की बात है कांग्रेस कभी भी खत्म नहीं होगी। उन्होंने कार्यकतों में खूब जोश भरकर अनिल लोकसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ पर मजबूती के साथ कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।
प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य है कि हम देश की आजादी की कई साल बाद भी टिहरी संसदीय क्षेत्र के वासिदें राजशाही के गुलाम रह रहे हैं । उन्होंने हमारे भविष्य को अंधकार में ले गया है और आज भी हम सब लोगों से बेगार प्रथा को ढो रहे हैं। टिहरी की महान जनता को इस पर गहन चिंतन और मनन करना होगा। उन्होंने कहा कि तथाकथित डबल इंजन
की सरकार ने समाज के हर वर्ग के साथ धोखा किया है। आज बेरोजगार नौजवान दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं महंगाई सातवें आसमान पर है कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए सड़कों पर उतरे हुए हैं प्रत्यक्ष और आप्रत्यक्ष रोजगार धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है।
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीष राणा पूर्व राज्य मंत्री घनानंद नौटियाल,विजेंद्र नौटियाल, मनमोहन मल, श्रीमती प्रभाती गौड ,पूर्व प्रमुख कनक पाल सिंह परमार, दिनेश गौड़,गिरबीर सिंह परमार, एडवोकेट आनंद सिंह पंवार, विजय सेमवाल, शीशपाल पोखरियाल,
श्रीमती पवित्रा राणा, पूर्व पालिका सभासद कविता जोगेला, विजय सेमवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।