दिल्ली के मुख्यमंत्री ईडी ने किया गिरफ्तार, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर राहत से किया इनकार।।
दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को वीरवार रात्रि 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि ईडी ने अब तब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 10 सामान भेज दिए हैं। समन पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में नई याचिका दायर की थी। इस पर वीरवार को कोर्ट में लंबी सुनवाई चली। इसमें कोर्ट से केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत नहीं दी गई। दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी द्वारा कठोर कार्रवाई करने के मामले में कोई भी आदेश पारित करने से इनकार किया। सीएम की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
बता दें कि आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में नई याचिका दायर कर अपने खिलाफ कोई भी कठोर कार्रवाई न किए जाने की मांग की। इस याचिका पर आज गुरुवार को न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और मनोज जैन की पीठ ने सुनवाई की।