गंगोत्री हाईवे पर बिना बारिश की लैंडस्लाइड, घंटों से फंसे रहे वाहन
उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बिना बारिश का दरक रहा है जिससे जिला मुख्यालय आने जाने वाले मुसाफिरों को घंटों से फंसे हैं।
शनिवार दोपहर गंगोत्री हाईवे खटू खाल के पास अचानक पहाड़ी दरकने से याता घंटों से पूरी तरह से बांधित रहा।
देर रात्रि जिला परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी अनुसार हल्की वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया।
शनिवार दोपहर में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग देवीधार से आगे खटू खाल के पास अचानक पहाड़ी से बिना बारिश के लैंडस्लाइड हो गया गनीमत रही की बड़े लैंडस्लाइड के वक्त कोई वाहन नहीं घुजरी हाईवे पर । गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं हैं। बाद में बीआरओ की मशीनें मार्ग खोलने में जुटा गई थी देर देर रात्रि तक हल्की वाहनों की आवाजाही के लिए हाईवे सुचारू कर दिया है।



