Breaking
Thu. Jan 15th, 2026

सांस्कृतिक को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे रवांई लोक महोत्सव : मुन्ना चौहान

 

रवांई लोक महोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न

दिखी रवांई की खुशबू अतिथियों का “हरियाली छुपुकी” से किया स्वागत

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी: जिले के यमुना घाटी में नौगांव में आयोजित रवांई लोक महोत्सव के तीसरे दिन भी रवाँल्टी लोक के कई आयाम देखने को मिले। शुद्ध रूप से लोक की विभिन्न विधाओं को मंच पर प्रस्तुत किया गया। खास बात यह रही कि हर दिन के जैसे आगंतुक और अतिथियों का स्वागत “हरियाली छुपुकी ” और स्थानीय वाद्ययंत्रों से किया गया है। जबकि पांडाल में सजे केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की चित्र प्रदर्शनी को देखने लोग उमड़ पड़े।
कार्यक्रम सम्पन्न के मुख्य अतिथि पहुंचे विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान , कार्यक्रम अध्यक्ष पुरोला क्षेत्र के विधायक दुग्धेश्वर लाल, भाजपा नेता श्याम डोभाल, पूर्व चेयरमैन अनुपमा रावत शशिमोहन रावत, चंडी प्रसाद बेल और टीम रवांंई लोक महोत्सव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि मेला सिर्फ मिलाप ही नहीं करने का सादन नहीं बल्कि हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने रवांई लोक महोत्सव के द्वारा आयोजित मेला में स्थानीय बोली परंपराओं को प्रोत्साहित करने की सराहना की है।
इस दौरान पुरोल क्षेत्र के विधायक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से रवांई की पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा उन्होंने पूरी टीम को आयोजन के लिए बधाई दी है। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पहुंचे यमुनोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने आयोजकों को बधाई दी।

दूसरी ओर मंच पर जब लोक कलाकार पहुंचे तो एकबारगी दर्शक भी अपनी अपनी जगह थिरकने को बाध्य हो गए। क्योंकि दर्शकों को कलाकारों के साथ नृत्य और गायन स्वस्फूर्त सम्मिलित होना लाजमी था कि हर गीत और हर नृत्य में स्थानीयता की स्पष्ट झलक दिख रही थी। लोक गायक रतियानंद पंवार के प्रेम गीतों ने युवा दिलों को पांडाल में नाचने के लिए मजबूर कर दिया। सुदूर मोरी से चैन सिंह रावत के नेतृत्व में पहुंची धौंसा की टीम ने लोक बाध्य यंत्रों के साथ जो सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी है वे दर्शकों को युग युगों तक याद रहेगी। धौंसा, ढोल, रणसिंग़ नगाड़े की जुगलबंदी के साथ नृतकों का नृत्य देखने लायक था। लोक गायक रूपी राणा ने अपने छोड़े गीत से मौजूद दर्शकों के आंखों में आंसू भर दिए तो युवाओं की दिल की धड़कन बढ़ा दी। जबकि रवांई घाटी के प्रसिद्ध लोक गायक संदीप जागरी ने अपने जागरों से मौजूद दर्शकों को झूलने ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

तीन दिवसीय रवांई लोक महोत्सव रविवार को संस्कृति, भाषा और पर्यटन को बढ़ावा दिया, वहीं रवांल्टी कवि सम्मेलन, पारंपरिक नृत्य-गीत और स्थानीय उत्पादों के स्टॉल्स , रवांई के पारंपरिक पकवान
आकर्षण का केंद्र रहे, जिसमें स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रवांई की समृद्ध विरासत को दर्शाया। इस महोत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, और इसका उद्देश्य रवांई क्षेत्र की पहचान और परंपराओं को सहेजना था। 
शशिमोहन रावत, दिनेश रावत, महावीर सिंह रवांल्टा , प्रदीप रावत, स्वतंत्री बंधानी, जिला पंचायत सदस्य विजय बंधाणी, चंडी प्रसाद बेलवाल , प्रख्यात साहित्यकार महावीर सिंह रवांल्टा, जशोदा राणा,आशिता डोभाल,गोलू डोभाल , योगेश बंधानी,
सभासद ललिता नौटियाल,नरेश नौटियाल मौजूद रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन दूरदर्शन के उद्घोषक प्रेम पंचोली और साहित्यकार दिनेश रावत ने संयुक्त रूप से किया है। इस दौरान टीम रवांई द्वारा मेला पंडाल में प्रेस क्लब उत्तरकाशी के अध्यक्ष चिरंजीवी सेमवाल, वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र सिंह रावत, निरज उत्तराखंडी, रोहित बिजल्वाण, द्वारिका सेमवाल, तिलक चंद रमोला, विजयपाल सिंह रावत, भगवती रतूड़ी, कैलाश रावत, गोपाल सिंह आदि पत्रकारों को सम्मानित किया है।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::;;;;
रवांई की पारंपरिक वेश भूषा ने फैशन शो का जमाया रंग

नौगांव के मुराडी में आयोजित रवांई लोक महोत्सव में रवांई की पारंपरिक वेश भूषा पर हुए फैशन शो ने यह जता दिया कि अपनी परंपरागत ड्रेस में कितना सुखद अहसास हो सकता है। फैशन शो में बीना, मीरा विकास, रिंकी, शर्मिला, मोमन लाल, विजेंद्र सिंह रावत, आयुष नौटियाल, सुनिता नौटियाल, प्राची असवाल, आदि ने भाग लिया है।
इसके अलावा पति दास द्वारा ढोल की धुन पर जो एक सी बढ़कर एक लोकधुन अपने छोड़े गीत के साथ प्रस्तुत किया उसे दर्शक देखते ही रह गए। अधिकांश दर्शकों के रिएक्शन बता रहे थे कि उन्होंने यह विद्या देखी नहीं है।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::;;;

टीम रवांई लोक महोत्सव ने
उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया सम्मानित

टीम रवांई लोक महोत्सव ने महोत्सव में कला और संस्कृति ,पत्रकारिता अन्य कला, खेल एवं साहसिक, समेत अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले हस्तियों को सम्मानित किया है। इसमें साहित्य लिए दिनेश रावत, चित्र कला में जगमोहन बंगाणी, पत्रकारिता के लिए वरिष्ठ पत्रकार दिनेश रावत, उधेमता
के क्षेत्र में जयराज बिष्ट, महेक चौहान को खेल के क्षेत्र में सम्मानित किया गया है।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!