Breaking
Wed. Jan 28th, 2026

जिला पंचायत ने जुटा गंगानी बसंत मेले की तैयारियां  में 

पांच दिवसीय गंगनानी बसंत मेला  13 फरवरी से होगा शुरू

उत्तरकाशी : जिला पंचायत उत्तरकाशी ने गंगनानी में आयोजित पांच दिवसीय 
बसंत मेला की तैयारियां शुरू कर दी है। यहां मेला आगामी 13  से 17 फरवरी तक  आयोजन आयोजित होगा।
मेले के मुख्य आकर्षण  विभिन्न क्षेत्रों की देव डोलियों का आगमन ,रवांई घाटी फैशन शो सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का  आगाज होगा।

बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान की अध्यक्षता मेले की तैयारियां को लेकर गंगनानी में बैठक आहूत की गई है। इस दौरान श्री चौहान ने कहा कि यहां मेला  ऐतिहासिक और धार्मिक सांस्कृतिक महत्तव रखता है और गंगानी कुंड के आसपास परंपरागत पूजा-अर्चना, सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्थानीय उत्सव के रूप में मनाया जाता है।

बता दें कि गंगानी बसंत मेला 2026 की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत ने कसरत शुरू कर दी है। बड़कोट तहसील के अंतर्गत त्रिवेणी संगम गंगानी में आने वाली फाल्गुन मास की संक्रांति से होने वाले ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के इस ऐतिहासिक बसंत मेले (गंगानी कुंड की जातर) का आयोजन किया जाएगा।

गंगानी में आयोजित होने वाले बसंत मेले को कुंड की जातर के नाम से जाना जाता है जो पौराणिक काल से हर साल फाल्गुन माह की संक्रांति से शुरू होता है।

वहीं बैठक में ग्राम प्रधान नंदगांव एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य नंद गांव ग्राम प्रधान पार्लर ग्राम प्रधान नगर गांव ग्राम प्रधान थान क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदगांव
जिला पंचायत सदस्य विजय बंदनी दीपेंद्र कोहली कविता शाह, शरद सिंह चौहान , उपजिलाधिकारी बडकोट बृजेश तिवारी, थानाध्यक्ष सुभाष,ईई एन एच बड़कोट,
भगत सिंह, संजय थपलियाल, अर्जुन नेगी, जिला पंचायत कर्मचारी अर्जुन सिंह चौहान , सुरेश राणा,  चैत सिंह अमित डिमरी,  मनोज ,रजनीश, गोविंद अंकित ,सुरेश रमोला आदि मौजूद रहे है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!