बॉबी पंवार को मिला चुनाव चिन्ह हीरा , युवाओं में भारी उत्साह ।
युवाओं, गरीबों और असहाय लोगों की आवाज संसद में उठाना चाहता हूं : बॉबी पंवार।।
रोजगार, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य हैं चुनाव के जैसे मुद्दे : बॉबी पंवार।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी । देश कि 17वीं लोकसभा चुनाव के लिए टिहरी संसदीय क्षेत्र से ताल ठोक चुके युवा नेता बॉबी पंवार ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर हीरा चुनाव चिन्ह आवंटित हो गया। चुनाव चिन्ह हीरा मिलने से समर्थकों में भारी उत्साह है।
समर्थकों ने कहा बॉबी पंवार रूपी हीरे की चमक के आगे बीजेपी और कांग्रेस नहीं टिकते वाले।
युवा बॉबी पंवार की चमक के आगे पस्त हो चुकी भाजपा को आज हीरे के रूप में बॉबी पंवार को मिले चुनाव चिन्ह ने अस्त कर दिया है । युवा नेता तुसार नौटियाल कहते हैं कि बॉबी पंवार ने विगत वर्षों में बेरोजगारों के हितों में संघर्ष किया है , जिसका परिणाम है हीरा चुनाव चिन्ह ।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के पास बॉबी रूपी हीरे का कोई तोड़ नही है , जिसकारण भाजपा अब ठेकेदारों व जन प्रतिनिधियों पर दबाव बनाकर चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है । उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन बॉबी पंवार के साथ है व उनकी विजय निश्चित है ।
उधर टिहरी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी ताल टैंक चुके बॉबी पंवार ने चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद पूरी तरह से चुनाव हुंकार भर दी है उन्होंने मीडिया को बताया कि यदि सांसद बना तो सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष जारी जारी रहेगा। वे चुनाव के माध्यम से भारतीय संसद तक युवाओं, गरीबों और असहाय लोगों की आवाज उठाना चाहते हैं।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाॅबी पंवार ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में रोजगार, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे वास्तविक मुद्दों को चुनावी मुद्दा बनाने के लिए गांव-गांव अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।