विपरीत परिस्थितियों में संघर्षों से मिलती है सफलता : शाह।।
सुरेश रमोला
ब्रह्मखाल (उत्तरकाशी)।
जीवन जीने में असली सफलता तो संघर्षों से ही मिलती है। कठिन रास्तों से गुजर कर जो व्यक्ति सफलता प्राप्त करता है उसे आत्मशांति और आत्मविश्वास प्राप्त होता है । संघर्षों से लड़कर प्राप्त हुई सफलता जीवन जीने की सही दिशा के मार्ग को प्रशस्त करता है। विद्यार्थी जीवन से ही हर क्षेत्र में प्रतिभाग कर अब्बल रहने का लक्ष बनाकर आगे बढ़ते रहना चाहिए। उक्त वक्तव्य पूर्व न्यायाधीश जयदेव शाह ने ज्ञानदीप चिल्ड्रेन एकैडमी ब्रह्मखाल में बतौर मुख्य अतिथि वार्षिक परीक्षा परिणाम कार्यक्रम में छात्रों से कहें। उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुवे कहा कि मैंने अपने जीवन का लक्ष तय किया और विपरीत परिस्थितियों में भी जी-तोड़ मेहनत कर न्यायपालिका के सर्वोच्च पदों पर सेवायें दी । ज्ञानदीप चिल्ड्रेन एकैडमी के परीक्षा परिणाम घोषित होने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए अब्बल रहने वाले बच्चों को शुभकामनाएं दी। संस्थापक सुरेश चन्द रमोला ने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए विद्यालय में उत्कृष्ट छात्र जगदीप राणा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करवाया। इसके अलावा उत्कृष्ट अध्यापक के लिए बद्री प्रसाद सेमवाल को चुना गया। परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया इसके अलावा खेलकूद, सुलेख, सांस्कृतिक कार्यक्रमो तथा श्रेष्ठ उपस्थिति के लिए छात्रों को पुरस्कृत किया गया। परीक्षा परिणाम समारोह में अभिभावकों ने बच्चों के उत्साह बढ़ाने के लिए बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दी। इस दौरान ग्राम प्रधान व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सोनिका रावत, पीटीए अध्यक्ष रमेश कुमार व सामाजिक कार्यकर्ता विरेशमोहन सेमवाल सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।