यूपी अमरोहा के शोहरत इंटर कॉलेज नौगांवा से घनश्याम प्रसाद नौटियाल शास्त्री सेवानिवृत्त।।
शिक्षक घनश्याम नौटियाल को विद्यालय ने दी भावभीनी विदाई ।।
उत्तरकाशी 31, मार्च। घनश्याम प्रसाद नौटियाल शास्त्री अपनी 30 वर्षों की सतत एवं निर्विवाद सेवा के उपरांत शोहरत इंटर कॉलेज नौगांव अमरोहा उत्तर प्रदेश से प्रवक्ता संस्कृत के पद से सेवा निवृत्त हुए।
उनकी सेवा निवृत्ति पर विद्यालय परिवार के द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। बता दें कि पंडित घनश्याम प्रसाद नौटियाल शास्त्री प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित रामेश्वर प्रसाद नौटियाल ग्राम पुरोला, पट्टी कमल सिराई, जिला उत्तरकाशी के सुपुत्र हैं जो 25 वर्ष की उम्र से ही अंबेडकर पार्क अमरोहा में निवासरत हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा कमल संस्कृत विद्यालय पुरोला एवं उत्तरकाशी से तथा उच्च शिक्षा स्वर्ग आश्रम ऋषिकेश से संपन्न हुई। तत्पश्चात वे आजीविका की खोज में अमरोहा उत्तर प्रदेश चले गए थे जहां वे श्री वासुदेव मंदिर में मुख्य पुजारी रहे तथा शोहरत इंटर कॉलेज में प्रवक्ता संस्कृत के पद पर नियुक्त हुए। उनके सबसे बड़े दामाद मनोज बिज्लवाण, प्रवक्ता राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली ने बताया कि उनके ससुर जी की जेपी नगर अमरोहा में एक अच्छे ज्योतिषी और आदर्श शिक्षक के रूप में पहचान है। लोग उन्हें शास्त्री जी के नाम से जानते हैं। उनकी सेवानिवृत्ति पर उनके सुपुत्र एवं पुत्रवधू पंडित सोमेश्वर प्रसाद एवं लता नौटियाल दामाद श्री प्रमोद बहुगुणा, हरीश बिजलवान, सुशील रतूड़ी, मनमोहन डिमरी, नरेश बहुगुणा और रमेश डोभाल तथा समस्त ग्राम वासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके स्वस्थ एवं खुशहाल भविष्य की कामना की।