Breaking
Mon. Apr 7th, 2025

कथावाचक जया किशोरी से बदसलूकी, कारोबारी ने दी जान से मारने की धमकी

By sarutalsandesh.com Feb 23, 2024

मशहूर महिला कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी का पीछा करने और अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में एक होटल व्यवसायी को गिरफ्तार किया गया है. देश की मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी का पीछा करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक होटल व्यवसायी को गिरफ्तार किया गया है। लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने यह कार्रवाई की है,

बता दें कि जया किशोरी लखनऊ में महिला और बाल सुरक्षा संगठन (1090) के कार्यक्रम में महिलाओं को टिप्स देने के लिए आई थीं तभी उनके साथ ही एक बड़ी घटना घट गई, जया किशोरी के मुंह बोले भाई दीपक ओझा की तहरीर पर हजरतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी दीपेश ठाकुरदास थवानी को गिरफ्तार कर लिया है, जानकारी के मुताबिक आरोपी मूल रूप से महाराष्ट्र का निवासी है, जो सोशल मीडिया पर जया किशोरी को फॉलो करता है.

इस घटनाक्रम के बाद जया किशोरी की तरफ से उनके मुंहबोले भाई दीपक ओझा ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई. हजरतनगंज पुलिस ने बताया कि आईपीसी धारा 354 घ,और 506 के तहत केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

जया किशोरी मंगलवार को महिला हेल्प लाइन 1090 के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ स्थित गन्ना संस्थान के ऑडिटोरियम में पहुंची थीं. तभी होटल कारोबारी दीपेश ठाकुरदास थवानी अवैध तरीके से कार्यक्रम में घुस आया और स्टेज पर चढ़कर गया. उसने जया किशोरी के साथ अभद्रता करने का प्रयास किया गया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पिछले कई दिनों से जया किशोरी का पीछा कर रहा था.

आरोपी दीपेश को सोशल मीडिया के जरिए उनके कार्यक्रमों की जानकारी मिलती है, जिसके बाद वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाया करता है. इससे पहले वह हैदराबाद, जयपुर और जालंधर में भी स्टेज पर पहुंचा था. उसके खिलाफ इन शहरों में भी मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी दीपेश शिरडी महाराष्ट्र के रहने वाला है. उसका शिरडी में बड़ा होटल है. उसके परिवार के सदस्य पश्चिम अफ्रीका के घाना में कारोबार करते हैं. आरोपी विदेश आता-जाता रहता है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!