ईरान राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ है।।
इस हेलीकॉप्टर में ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती समेत कई अन्य लोग भी सवार थे।
ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर को मुश्किल का सामना करना पड़ा और ‘हार्ड लैंडिंग’ करनी पड़ी. ये हेलीकॉप्टर काफ़िले में चल रहे तीन हेलीकॉप्टरों में से एक है।
Big ब्रेकिंग -ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है। उनके साथ-साथ विदेश मंत्री की भी जान चली गई है।ईरानी मीडिया ने दावा किया कि दोनों की मौत हो चुकी है और हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है।
बता दें कि रविवार को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर आ रही थी। बचाव टीम हेलीकॉप्टर तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं। बताया जा रहा है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे, इनमें से एक की हार्डलैंडिंग हुई है। ईरान के गृह मंत्री अहमद वाहिदी
के मुताबिक इब्राहिम रईसी के काफिले से संपर्क टूट गया है। ड्रोन से काफिले की तलाश की जा रही थी। बताया जा रहा है कि जिस हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई, उसमें ईरान के विदेश मंत्री भी सवार थे। बताया जा रहा है रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे। ईरान की राजधानी तेहरान से यह हादसा तकरीबन 600 किलोमीटर दूर अजरबैजान देश की सीमा पर स्थित जोल्फा के पास हुआ। ईरान के सरकारी टीवी के मुताबिक बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से इसमें बाधा आ रही है। यहां तेज हवा के साथ भारी बारिश की सूचना मिली है। सोमवार को ईरानी मीडिया ने दावा किया कि दोनों की मौत हो चुकी है और हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है।
ईरानी राष्ट्रपति रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर मे लापता होने वालों के नाम
🇮🇷 ईरान के राष्ट्रपति, इब्राहिम रईसी
🇮🇷 ईरान के विदेश मंत्री, हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन
🇮🇷 अयातुल्ला अल-हाशमी, तबरीज़ मस्जिद के इमाम
🇮🇷 पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर, मलिक रहमती